• img-fluid

    देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बीमार बना दिया मोदी सरकार ने : मल्लिकार्जुन खड़गे

  • August 13, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा, मोदी सरकार (Modi Government) ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था (Country’s Health System) को बीमार बना दिया (Has Made Sick) । उन्होंने रविवार को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) पर हालिया सीएजी रिपोर्ट सहित स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को “बीमार” बना दिया गया है।


    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “लूट और जुमलों (बयानबाजी) ने देश को अस्वस्थ बना दिया। मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ है। उन्होंने कई एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) बनाने का दावा किया, लेकिन सच्चाई यह है कि एम्स को डॉक्टरों और कर्मचारियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा   है।”

    खड़गे ने कहा, “मोदी जी, कोरोना महामारी में उदासीनता से लेकर आयुष्मान भारत में घोटाले तक, आपकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बीमार बना दिया है।” कांग्रेस प्रमुख ने 2024 के लोकसभा चुनावों के स्पष्ट संदर्भ में कहा, “लोग जाग गए हैं। आपके धोखे को पहचान लिया गया है। आपकी सरकार की विदाई का समय आ गया है।”

    इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं स्वयं ‘बीमार’ हैं। सुरजेवाला ने एक्स पर लिखा, “मोदी सरकार का मतलब खोखला प्रचार है। स्वास्थ्य सुविधाएं बीमार हैं। एम्स में डॉक्टरों, कर्मचारियों की कमी है। आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार है।” उन्होंने कहा, “एम्स में डॉक्टर के 2,161 पद और स्टाफ के 20,269 पद खाली हैं। एम्स दिल्ली में डॉक्टरों के 347 पद और स्टाफ के 2,431 पद खाली हैं।”

    “मोदी सरकार की अक्षमता के कारण लोगों को कोरोना महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खोकर भुगतान करना पड़ा। अब भी, भाजपा की लूट, भ्रष्टाचार और नकारात्मकता के कारण लोगों का स्वास्थ्य और जीवन खतरे में है।” बता दें कि सीएजी की एक रिपोर्ट. जो इस सप्ताह की शुरुआत में संसद में प्रस्तुत किया गया था, उसमें एबी-पीएमजेएवाई के कार्यान्वयन में अनियमितताओं को उजागर किया गया है।

    Share:

    न्याय संहिता बिल पर भड़के कपिल सिब्बल, बोले- न्यायधीश हो जाएं चौकन्ने, सरकार ला रही है डरावना कानून

    Sun Aug 13 , 2023
    नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भारतीय न्याय संहित बिल को लेकर प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज न्यायधीशों से आग्रह करता हूं कि वे चौकन्ने रहें क्योंकि इसके जरिए सभी संस्थानों पर सरकार का कंट्रोल रहेगा। कपिल सिब्बल ने कहा, ‘मैं आग्रह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved