img-fluid

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने आयातकों और निर्यातकों को दी बड़ी राहत

April 27, 2021

 

नई दिल्ली : भारत सरकार (Indian Government) के वाणिज्य विभाग (Commerce department) और विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of Foreign Trade-DGFT) ने कोविड-19 (COVID-19) मामलों में आई तेजी को देखते हुए निर्यात (Export) और आयात (Import) की स्थिति और व्यापार हितधारकों के सामने आने वाली कठिनाइयों की निगरानी करने का काम शुरू किया है. डीजीएफटी (DGFT) ने तदनुसार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (International Trade) से जुड़े मुद्दों में मदद करने और उनका उपयुक्त हल तलाशने के लिए कोविड-19 हेल्पडेस्क (Covid-19 Helpdesk) चालू किया है. यह कोविड-19 हेल्पडेस्क वाणिज्य विभाग/डीजीएफटी, आयात एवं निर्यात के लाइसेंस (License) से जुड़ी समस्याओं, सीमा शुल्क (Custom duty) मंजूरी में होने वाली देरी और उससे पैदा होने वाली जटिलताओं, आयात/निर्यात प्रलेखन मुद्दों, बैंकिंग मामलों आदि से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देगा.

 

निर्यातक और आयातक डीजीएफटी वेबसाइट पर डाल सकते हैं समस्याओं से जुड़ी जानकारी
हेल्पडेस्क केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अन्य मंत्रालयों/विभागों/एजेंसियों से जुड़े मुद्दों का पता लगाएगा, उनका संकलन करेगा और उनसे मदद जुटाने एवं संभव हल प्रदान करने के लिए समन्वय करेगा. सभी हितधारक, विशेष रूप से निर्यातक (Exporters) और आयातक (Importers) डीजीएफटी वेबसाइट (DGFT Website) पर अपनी उन समस्याओं से जुड़ी जानकारी डाल सकते हैं जिन्हें लेकर उन्हें मदद चाहिए.

 

ईमेल पर भी भेज सकते हैं समस्याएं
वैकल्पिक रूप से कोई व्यक्ति कोविड-19 हेल्पडेस्क (Covid-19 Helpdesk) के साथ ईमेल (Email) पर भी अपनी समस्याएं भेज सकता है. डीजीएफटी हेल्पडेस्क सेवाओं के तहत स्टेटस ट्रैकर का इस्तेमाल करके समस्या के हल और फीडबैक (Feedback) की स्थिति का पता लगाया जा सकता है.

Share:

राजस्थान: ITP के विधायक की शादी में कोरोना गाइडलाइन की उड़ायी धज्जियां, बिना मास्क लगाए पहुंचे बाराती

Tue Apr 27 , 2021
डूंगरपुर। एक तरफ जहां कोरोना (Corona Virus)की मार से पूरा देश त्रस्त है, तो वहीं दूसरी तरफ हाई प्रोफाइल लोगों के कार्यक्रमों में भीड़ भी नजर आ रही है. राजस्थान(Rajasthan) के डूंगरपुर (Dungarpur)जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां विधायक(MLA) की शादी में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की जमकर धज्जियां उड़ी. यह मामला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved