img-fluid

जनता को महंगाई का ‘दिवाली गिफ्ट’ दिया मोदी सरकार ने – अशोक गहलोत

November 02, 2021


जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi government) ने जनता (Public) को महंगाई (Inflation) का ‘दिवाली गिफ्ट’ (Diwali gift) दिया (Gave) । आजादी के 75वें वर्ष (अमृत महोत्सव) को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल एवं सब्जियों के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं वह देखकर लगता है कि मोदी सरकार ने जनता को महंगाई का ‘दिवाली गिफ्ट’ दिया है। पहले सरकारें प्रयास करती थी कि त्यौहारों पर महंगाई कम से कम हो जिससे आमजन हंसी-खुशी से त्यौहार मना सकें।

गहलोत ने कहा कि दिवाली से सिर्फ 3 दिन पहले व्यवासियक LPG सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ाकर मोदी सरकार ने दिवाली पर मिठाइयां महंगी करने का इंतजाम कर दिया है। पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 108 रुपये प्रति लीटर हो गया है। घरेलू LPG गैस सिलेंडर एक साल में 598 रुपये से 305 रुपये बढ़कर 903 रुपये हो गया है।

हमारी सरकार ने प्रतिभाशाली छात्राओं को कॉलेज आवागमन में सुविधा पहुंचाने के लिए स्कूटियां बांटी हैं, लेकिन बच्चियां मोदी सरकार से पूछ रहीं हैं कि इतना महंगा पेट्रोल कैसे खरीदें ?

Share:

किसी के डेटिंग साइट्स पर सक्रिय होने से उसके चरित्र का आंकलन नहीं किया जा सकता - इलाहाबाद हाईकोर्ट

Tue Nov 2 , 2021
प्रयागराज । इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने कहा है कि डेटिंग वेबसाइटों (Dating sites) पर सक्रिय होना (Being active) किसी के गुणों (Character) को आंकने के लिए एक पैरामीटर (A parameter to measure) नहीं हो सकता है। अदालत का यह बयान आरोपी आवेदक के वकील द्वारा उठाए गए तर्क के जवाब में आया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved