• img-fluid

    MP के कमजोर जनजातीय परिवारों को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, मिलेंगे 30 हजार से अधिक मकान

  • November 26, 2024

    भोपाल। केंद्र सरकार (Central government) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) परिवारों (Vulnerable Tribal Group (PVTG) families) के लिए 30,000 से अधिक घरों को मंजूरी दी है। केंद्र ने ‘प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान’ (पीएम-जनमन) (‘Pradhan Mantri Tribal Justice Maha Abhiyan’ (PM-Janman) के तहत इन परिवारों को सौगात दी है।


    ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के हवाले से कहा- नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्यान समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचने पर है। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) परिवारों के लिए 30,000 से अधिक घरों को मंजूरी दी है।

    उन्होंने कहा कि पीएम-जनमन योजना के तहत लक्ष्य (4.9 लाख घर) मार्च 2026 तक हासिल किया जाना है। केंद्र ने पीएम-जनमन के अंतर्गत आंध्र प्रदेश राज्‍य में 297.18 कि.मी लंबाई की 76 सड़कों की स्‍वीकृति भी प्रदान की है। इन 76 सड़कों की अनुमानित लागत 275.07 करोड़ रुपये है, जिसमें से केंद्रीय अंश 163.39 करोड़ रुपये एवं राज्य अंश 111.68 करोड़ रुपये है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2023 में पीएम-जनमन पहल की शुरुआत की थी। इस पहल का उद्देश्य कमजोर जनजातीय परिवारों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है, जिसमें सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के साथ-साथ बेहतर सड़क, दूरसंचार संपर्क और स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करना शामिल है।

    Share:

    MP: नकल माफिया की नकेल कसने की तैयारी, पेपर लीक करने पर होगी उम्रकैद, 1 करोड़ का जुर्माना भी!

    Tue Nov 26 , 2024
    भोपाल। नकल माफियाओं (Copy mafia) पर लगाम लगाने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Sarkar) तैयारियों में जुटी हुई है। दरअसल राज्य सरकार सामूहिक नकल करने वालों, पेपर लीक करने वालों की सजा बढ़ाने जा रही है। सजा बढ़ाने के लिए सरकार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम (Recognized […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved