नई दिल्ली । देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol and diesel prices) 27 फरवरी से अपरिवर्तित बनी हुई हैं. चुनावी माहौल में एक तरफ ये सरकार के लिए राहत की बात है. लेकिन लोकसभा (Lok Sabha) में सरकार ने स्वीकार किया है कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) से उसकी अच्छी खासी कमाई हो रही है.
दरअसल, सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि 6 मई 2020 के बाद से पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel ) पर उत्पाद शुल्क, उपकर और अधिभार से क्रमश: 33 रुपये और 32 रुपये प्रति लीटर की कमाई हो रही है. जबकि मार्च 2020 से 5 मई 2020 के बीच उसकी ये आय क्रमशः 23 रुपये और 19 रुपये प्रति लीटर थी. सरकार ने लोकसभा में कहा कि एक जनवरी से 13 मार्च 2020 के बीच सरकार की पेट्रोल और डीजल से प्रति लीटर क्रमश: 20 रुपये और 16 रुपये की कमाई हो रही थी. इस तरह अगर 31 दिसंबर 2020 से तुलना की जाए तो सरकार की पेट्रोल से कमाई 13 रुपये और डीजल से 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है.
वहीं, विपक्ष लगातार सरकार से सवाल कर रहा है कि देश में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बीच पेट्रोल औरी डीजल की कीमतें स्थिर कैसे हैं, जबकि बाजार इनकी तय कीमत तय करता है. इस पर लोकसभा में सरकार की ओर से चुप्पी देखी गई. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में देश के भीतर ईंधन की ऊंची-नीची कीमतें कई कारणों पर निर्भर करती हैं. इसमें अन्य देशों की सरकारों द्वारा दी जाने वाली रियायतें भी शामिल हैं. सरकार इनका रिकॉर्ड नहीं रखती.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister of State for Finance Anurag Singh Thakur) ने ईंधन पर ऊंचे उत्पाद शुल्क को सही ठहराया. उन्होंने लोकसभा का सूचित किया कि मौजूदा राजकोषीय स्थिति को देखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों पर खर्च के लिए संसाधन जुटाने हैं. इसलिए पेट्रोल और डीजल पर इस तरह से उत्पाद शुल्क तय किया गया है. इस बीच देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों कच्चा तेल, पेट्रोल डीजल, विमान ईंधन और प्राकृतिक गैस को अभी GST के दायरे में लाने की कोई योजना नहीं है.
बतादें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भले 27 फरवरी से ना बदली हों. लेकिन ये अभी भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपये और डीजल की कीमत 81.47 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुंबई में इनकी कीमत क्रमश: 97.57 रुपये और 88.60 रुपये प्रति लीटर है. फरवरी में देश के कुछ इलाकों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved