नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी (Global Pandemic) कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर (Second Wave) बेकाबू हो चुकी है। पिछले तीन से हर रोज दो लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोविड-19 (Covid- 19)से होने वाली मौतों की संख्या ने भी सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में अस्पतालों की हालत बेहद खराब नजर आ है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। वहीं देश में शनिवार को बीते 24 घंटों में 2.34 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले और 1,341 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है। इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने कहा कि हमारे कुछ मुख्यमंत्रियों ने मुझे बताया कि उनके पास कुछ दिनों के लिए ही वैक्सीन(Vaccine) है। ऑक्सीजन(Oxygen) और वेंटिलेटर नहीं है लेकिन सरकार इस पर चुप है। कुछ भाजपा शासित राज्यों को उपकरणों के मामले में वरीयता दी जा रही है।
दरअसल आज कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में देशभर में कोरोना महामारी पर विस्तार से चर्चा की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने प्रदेशों में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने पीपीसी (प्रदेश कांग्रेस समितियों) को निर्देश दिया है कि देशभर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण का फैलाव जारी है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम तैयार कर लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना से बिगड़ रहे हालात पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को पूरी मदद नहीं मिल पा रही है। ऐसे में राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक राष्ट्रीय चुनौती
सोनिया ने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बताया कि उनके पास कुछ ही दिनों के टीके बचे हैं और ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। क्या केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराई जाए। सोनिया गांधी ने केंद्र पर कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र भाजपाशासित राज्यों को मदद पहुंचाने में पीछे नहीं है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना के के खिलाफ लड़ाई एक राष्ट्रीय चुनौती है। इसपर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया है, हमारे पास इससे निपटने की तैयारी के लिए एक साल का समय था, लेकिन हम इसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए। कोविड-19 संकट संबंधी पूर्वानुमान, आकलन और प्रबंधन के संदर्भ में मोदी सरकार ने कोई तैयारी नहीं की।
टीकाकरण की आयुसीमा पर पुनर्विचार करे सरकार
सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से 25 साल तक के युवाओं को टीका लगाने की भी मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘सरकार को टीकाकरण के लिए अपनी प्राथमिकता पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। 45 साल की आयुसीमा को घटाकर 25 साल करना चाहिए। बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासिचव प्रियंका गांधी ने भी हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कोरोना पर काबू पाने में पूरी तरह असफल है। बता दें कि देश के 12 राज्यों में कोरोना की स्थिति बेहद खराब है। उसमें पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी शामिल हैं। यहां पर कांग्रेस की सरकार है।
मोदी सरकार के पास कोई रणनीति नहीं
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा कि सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए ना तो कोई रणनीति है और नहीं प्लानिंग। राज्य सरकारों से बात किए बिना केंद्र ने फिर से लॉकडाउन का एलान कर दिया। चिंदबरम ने कहा कि सरकार के पास कोरोना नियंत्रण के लिए वैक्सीन और इलाज की सुविधा नहीं है।
वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल
दरअसल, कांग्रेस शासित राज्यों की ओर से कई बार कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठाए गए हैं। कांग्रेस शासित राज्य पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में टीका मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया था। इस बाबत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना टीका उपलब्ध कराने की मांग की थी।हालांकि केंद्र की ओर से कहा गया कि सभी राज्यों को टीके की खुराक पर्याप्त मात्रा में भेजी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन पर राज्य सरकारें राजनीति कर रही है। केंद्र सभी राज्यों को टीका भेज रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved