• img-fluid

    हिमाचल में बढ़ते कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने वापस मांगे 250 वेंटिलेटर

  • April 16, 2021

    शिमला। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार से 250 वेंटिलेटर (Ventilator) वापस मांग लिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रदेश सरकार को इसके बारे में मेल जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि इन वेंटिलेटर को अस्पतालों में इस्तेमाल न किया जाए। बता दें कि बीते एक साल में कोरोना के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल को 750 वेंटिलेटर दिए हैं। इसमें से अब केंद्र ने प्रदेश सरकार से 250 वेंटिलेटर वापस मांगे।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में गंभीर मरीजों का आना जारी है, इसके चलते वेंटिलेटर की कमी आ सकती है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर रखा है। ऐसे में इन वेंटिलेटर को इन राज्यों में भेजा जाएगा।

    दो खेप में हिमाचल को मिले थे वेंटिलेटर
    हिमाचल प्रदेश में जब कोरोना वायरस चरम पर था तो उस दौरान केंद्र सरकार की ओर से सूबे को 500 वेंटिलेटर मिले थे। इन वेंटिलेटर को कोविड सेंटर में लगाया गया था। लेकिन हिमाचल में जब कोरोना की पहली लहर थी, तो उस दौरान कम ही मरीज वेंटिलेटर पर रहे थे। अब दूसरी लहर में हिमाचल में कोरोना के केस काफी बढ़े हैं। बता दें कि दो माह पहले ही 250 वेंटिलेटर सरकार को मिले हैं। अब इन्हें वापस मंगाया गया है।

    हिमाचल में कोरोना का हाल
    हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73353 पहुंच गया है और 7362 सक्रिय मामले हैं। अब तक 64807 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1146 की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 5002 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से 2779 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 24 घंटों में 589 संक्रमित ठीक हुए हैं।

    Share:

    सड़क पर घटाई, अस्पतालों में बढ़ाई सुरक्षा

    Fri Apr 16 , 2021
    राजधानी के आधे रास्ते बंद, कम दिखाई दे रहा पुलिस बल] भोपाल। एक साल पहले कोरोना (Corona) की पहली लहर में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पुलिस राजधानी में चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। सभी रास्ते खुले थे। किसी को भी आवागमन की सुविधा नहीं थी। जबकि कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में भोपाल में उलटा हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved