img-fluid

मोदी सरकार ने गारंटी के नाम पर दिल्ली की जनता को धोखा दिया – “आप” विधायक

  • March 24, 2025


    नई दिल्ली । “आप” विधायकों (“AAP” MLAs) ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार (Modi Government) ने गारंटी के नाम पर (On the name of Guarantee) दिल्ली की जनता को धोखा दिया (Cheated the people of Delhi) । दिल्ली विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी से यह सवाल किया कि दिल्ली की महिलाओं के खातों में 2500 रुपये कब आएंगे ?


    “आप” विधायकों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद 8 मार्च से पहले दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने की गारंटी दी थी, लेकिन 8 मार्च बीतने के बाद भी महिलाओं के खाते में कोई राशि नहीं आई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को केवल आश्वासन नहीं, बल्कि उनका अधिकार चाहिए। उन्‍होंने दिल्ली विधानसभा में यह मुद्दा उठाने से रोकने का लगाया आरोप।

    “आप” विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की कोशिश की तो बीजेपी सरकार ने उन्हें बोलने ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और बीजेपी अपनी झूठी गारंटी को छिपाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। “आप” विधायक संजीव झा ने कहा कि महिलाओं को 2500 देने के लिए 8 मार्च की तारीख़ खुद प्रधानमंत्री ने तय की थी, लेकिन उस दिन केवल एक कमेटी बना दी गई और कोई धनराशि जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली सरकार इस वादे को पूरा नहीं कर देती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

    “आप” विधायकों की नेता आतिशी ने सदन में इस मुद्दे पर बोलने की मांग की, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया। इस पर नाराज होकर “आप” विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को 2500 देने के अपने वादे से पीछे हट रहे हैं और इस मुद्दे पर चर्चा से बचने का प्रयास कर रहे हैं। “आप” ने साफ कर दिया है कि जब तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये नहीं मिलते, तब तक वे सड़क से लेकर सदन तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

    Share:

    सच्चाई से मुंह मोड़ना चाहती है महाराष्ट्र सरकार - शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

    Mon Mar 24 , 2025
    नई दिल्ली । शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) सच्चाई से मुंह मोड़ना चाहती है (Wants to turn away from the Truth) । शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “ये गुंडे हैं, जिन्हें सरकार में बैठाया गया है। वे दिखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved