जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot) ने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए (To divert attention from Important Issues) मोदी सरकार वक्फ संशोधन विधेयक लाई (Modi Government brought Wakf Amendment Bill) ।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर बाजार में गिरावट और रुपए के अवमूल्यन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने वाले कानून बना रही है। गहलोत ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का उदाहरण देते हुए कहा कि यह कानून 2020 में बना दिया गया था, लेकिन इसके नियम 2024 में अधिसूचित किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए बार-बार इस मुद्दे को उठाया और देश भर में तनाव पैदा किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ कानून भी इसी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने सवाल उठाया कि वक्फ से संबंधित किसी नए कानून की आवश्यकता क्यों पड़ी, जबकि पहले से ही मौजूदा कानून प्रभावी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बहुसंख्यक समुदाय का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाना चाहती है और अल्पसंख्यक समुदाय में भय पैदा करना चाहती है।
गहलोत ने कहा कि सरकार की ऐसी नीतियों से दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह ऐसे कानूनों को लाने से बचे जो समाज में विभाजन पैदा करते हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved