img-fluid

किसानों के आंदोलन के आगे झुकी मोदी सरकार, वापस लिए गए तीनों कृषि कानून

November 19, 2021

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार को आख्रिरकार किसानों के आंदोलन के आगे झुकना पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का ऐलान ( three agricultural laws withdrawn) कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राष्ट्र को संबोधित करते कहा कि कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए थे. ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिले. सालों से ये मांग देश के किसान और विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे. जब ये कानून लाए गए, तो संसद में चर्चा हुई. देश के किसानों, संगठनों ने इसका स्वागत किया, समर्थन किया. मैं सभी का बहुत बहुत आभारी हूं. साथियों हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए देश के कृषि जगत के हित में, गांव, गरीब के हित में पूर्ण समर्थन भाव से, नेक नियत से ये कानून लेकर आई थी. लेकिन इतनी पवित्र बात पूर्ण रूप से किसानों के हित की बात हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए. भले ही किसानों का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा था. हमने बातचीत का प्रयास किया. ये मामला सुप्रीम कोर्ट(Supreme court) में भी गया. पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा, हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया. साथ ही पीएम मोदी ने किसानों से अपील की, आप अपने अपने घर लौटे, खेत में लौटें, परिवार के बीच लौटें, एक नई शुरुआत करते हैं.



पीएम मोदी ने कहा, ये भी बहुत सुखद है, कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने किसानों का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, मैंने पिछले कई दशकों तक किसानों की परेशानियों को बहुत करीब से देखा, महसूस किया. जब से मुझे मौका मिला, हमारी सरकार उनकी बेहतरी के लिए काम करने में जुट गई.

Share:

कार्तिक पूर्णिमा-गुरूनानक जयंती आज

Fri Nov 19 , 2021
बैतूल। धार्मिक आस्था का पर्व कार्तिक पूर्णिमा (Festival of Religious Faith Kartik Purnima) और गुरूनायक देव की जयंती (Guru Nayak Dev’s birth anniversary) का आयोजन आज धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा जहां जिले भर की पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई जाएगी। वहीं गुरूद्वारे में कीर्तन के साथ-साथ अटूट लंगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved