मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण (Speech) पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) पर जोर दिया था। संजय राउत ने भाजपा के भीतर एकनाथ शिंदे और अजित पवार जैसे भ्रष्ट नेताओं का हवाला देते हुए पीएम मोदी की ईमानदारी पर सवाल उठाया। उन्होंने पीएम मोदी के साथ उद्योगपति गौतम अदाणी के संबंधों को लेकर भी आलोचना की। शिवसेना नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, उसे कभी नहीं करते।
पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “अपने 56 इंच के सीने से पूछिए कि मेरे आसपास कितने भ्रष्ट लोग हैं? उन्हें खुद से यह पूछना चाहिए। आप (पीएम मोदी) अदाणी को बर्दाश्त करते हैं और वे भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। पीएम मोदी जो कहते हैं, उसे वे कभी नहीं करते।”
संजय राउत ने महाराष्ट्र दोनों उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भ्रष्ट बताया। उन्होंने पीएम मोदी से गठबंधन (महायुति) से राकांपा प्रमुख (अजित पवार) को हटाने की मांग की। शिवसेना नेता ने कहा, “उन्हें अजित पवार को गठबंधन से निकाल देना चाहिए। उन्होंने आपकी महान उपस्थिति में शपथ ली। एकनाथ शिंदे भ्रष्टाचारी नेता में से एक हैं। उनके साथ आए अन्य 10-12 लोगों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा। क्या आप उन्हें किनारे करने का साहस कर सकते हैं?”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved