नयी दिल्ली । नमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल का आज 52वां जन्मदिन है।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन और लंबे आयु की कामना करता हूं।
Birthday wishes to Delhi CM Shri @ArvindKejriwal Ji. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2020
वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वे इस बार अपना बर्थडे नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा है कि जो लोग अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने के लिए घर पर आते हैं, तो आप सभी से विनती है कि कृपया मेरे घर नहीं आइएगा। आप इसका बुरा मत मानिएगा। आप अपने घर से मुझे आशीर्वाद और शुभकामनाएं भेज सकते हैं। मैं जन्मदिन नहीं मना रहा हूं। इसलिए आप लोगों को केक नहीं खिलाउंगा, लेकिन आप लोगों से मुझे गिफ्ट चाहिए और वो गिफ्ट यही है कि जो लोग जितने ऑक्सीमीटर आम आदमी पार्टी को दान कर सकते हैं, आप दान कीजिए।
सीएम केजरीवाल ने लोगों से आम आदमी पार्टी को ‘ऑक्सीमीटर’ दान करने का शनिवार को अनुरोध किया, ताकि पार्टी के स्वयंसेवी उन्हें कोविड-19 के मरीजों को मदद पहुंचाने के लिये देश भर के गांवों में बांट सकें। ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन का स्तर मापने में मदद करता है और यह कोविड-19 मरीजों के लिये अत्यधिक उपयोगी है क्योंकि ऑक्सीजन की कमी हो जाने के चलते मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है। केजरीवाल ने आप स्वयंसेवियों को संबोधित करते हए कहा कि इन ऑक्सीमीटर के जरिये लोगों की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने कहा, ”लोगों से ‘आप’ को यथासंभव अधिक से अधिक ऑक्सीमीटर दान करने की अपील है ताकि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने गांव में उन लोगों के ऑक्सीजन के स्तर को मापने की जिम्मेदारी ले सकें, जिन्हें बुखार है या सांस लेने में दिक्कत है। ऑक्सीमीटर के जरिये हम लोगों की जान बचा सकते हैं।” मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों को कोविड-19 के हल्के लक्षणों वाले मरीजों को घर पर ही पृथक रखने के दिल्ली मॉडल का अनुकरण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिये अस्पताल में बिस्तर की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved