नई दिल्ली। जिस वक्त का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था, आखिरकार बुधवार को वह समय आ ही गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने अपनी कैबिनेट का विस्तार (cabinet expansion) कर दिया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें से 15 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
मंत्रिमंडल विस्तार में सात सांसदों का प्रमोशन (Promotion) भी हुआ है. इन सभी को राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
अनुराग ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हें साल 2019 में मोदी सरकार में जिम्मेदारी दी गई थी. उस समय अनुराग को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया था. अब मोदी सरकार के इस मंत्रिमंडल विस्तार में अनुराग ठाकुर का भी प्रमोशन किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ठाकुर को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई है. अनुराग ठाकुर को खेल के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
हरदीप सिंह पुरी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह (Hardeep Singh Puri) पुरी साल 2014 से मोदी सरकार का सिख चेहरा रहे हैं. वे पहली मोदी सरकार का हिस्सा थे और उन्हें आवास और शहरी मामलों के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पोर्टफोलियो दिया गया था. दूसरी मोदी सरकार में उन्हें नागरिक उड्डयन के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पोर्टफोलियो दिया गया. लेकिन अब उनकी भूमिका बदल दी गई है. पुरी का प्रमोशन किया गया है. उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. अब उन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दे दी गई है.
पुरुषोत्तम रूपाला
गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रूपाला (Purushottam Rupala) साल 2019 के बाद से दूसरी मोदी सरकार में पंचायती राज, कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री थे. वे पहले गुजरात विधानसभा के सदस्य और राज्य मंत्री भी थे. रूपाला को भी प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें मत्स्य, पशुपालन और डेयरी विभाग दिया गया है.
मनसुख मंडाविया
मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) गुजरात के एक और राज्यसभा सांसद हैं, जिन्हें मोदी सरकार में प्रमोट किया गया है. अब तक वे कैमिकल फर्टिलाइजर्स और पोर्ट्स, शिपिंग एंड वॉटरवेज के राज्य मंत्री थे. अब उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. मंडाविया को बेहद महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है जो अब तक हर्षवर्धन संभाल रहे थे. हर्षवर्धन की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है.
आरके सिंह
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में आरके सिंह(RK Singh) को भी प्रमोट किया गया है. वे एक पूर्व नौकरशाह हैं और साल 2013 में बीजेपी में शामिल हुए और बिहार के आरा से सांसद बने. वे अब तक राज्य मंत्री थे, जिन्हें अब कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. आरके सिंह को विद्युत और ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है.
जी किशन रेड्डी
जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) तेलंगाना में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं. अब तक वे गृह राज्य मंत्री थे. वे लोकसभा सांसद हैं और सिकंदराबाद संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. जी किशन रेड्डी 1980 के दशक की शुरुआत से ही बीजेपी के साथ हैं और 2018 तक विधायक थे. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. अब अपनी नई जिम्मेदारी में रेड्डी कैबिनेट मंत्री की भूमिका निभाएंगे. रेड्डी को संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved