टोक्यो/वाशिंगटन । मई में टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit in Tokyo) में राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (President Joe Biden and Prime Minister Narendra Modi) के बीच एक और बैठक के साथ नई दिल्ली को अपने प्रभाव क्षेत्र में शामिल करने के लिए अथक अमेरिकी प्रयास आगे भी जारी रहेगा!
अमेरिका (America), भारत (India), जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच संवाद सेतु बने क्वाड्रीलेटरल सेक्योरिटी डॉयलाग (क्वाड) का शिखर सम्मेलन अगले माह जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में होगा। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बीच मुलाकात भी होगी।
इस दौरान वे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रिश्तों की मजबूती पर चर्चा करेंगे। जेन साकी ने कहा कि बाइडन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल और जापान की प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने, आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ करने और व्यावहारिक परिणाम देने के लिए सहयोग का विस्तार करने पर भी चर्चा होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved