img-fluid

राहुल के निशाने पर रहे मोदी, भागवत, अंबानी, अडानी

January 28, 2025

  • आरक्षण बढ़ाएंगे…जाति जनगणना कराएंगे
  • पेट्रोल की कीमत, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाकर जनता को साधने की कोशिश

इंदौर । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस (Congress) के जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का समापन कल महू (Mhow) के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित रैली में किया। इस रैली में उन्होंने देश में आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने और जाति जनगणना करने का ऐलान किया। सभा में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख भागवत और उद्योगपति अंबानी (Ambani), अडानी (Adani) को निशाने पर लिया। पेट्रोल की कीमत, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाकर जनता को साधने की कोशिश की।

सभा के रूप में आयोजित की गई कांग्रेस की रैली में अच्छी भीड़ जमा हो गई थी। रैली का केंद्र राहुल गांधी का भाषण था। इसमें उन्होंने अपनी बात को विस्तार से रखा। देश में 50 प्रतिशत तक आरक्षण की व्यवस्था अभी लागू है, इस व्यवस्था पर प्रहार करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि संविधान में प्रावधान करते हुए इस आरक्षण को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही जातिगत जनगणना के अपने पुराने मुद्दे को एक बार फिर उठाकर उन्होंने घोषणा की कि हम जब भी सरकार में आएंगे तो जातिगत जनगणना कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार ने जातिगत जनगणना करवा ली है। कर्नाटक में यह जनगणना करवाई जा रही है।


इस सभा में भी राहुल गांधी ने हमेशा की तरह उद्योगपति अंबानी और अडानी को निशाने पर रखा। सरकार की ओर से इन उद्योगपतियों को दी जा रही छूट और लाभ का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश का पूरा धन इन दोनों उद्योगपतियों को देती है। सरकार ने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत कम होती है तो भारत में पेट्रोल की कीमत बढ़ जाती है। पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख भागवत द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश की आजादी के लिए लडऩे वालों का अपमान है। उनके कथन से ऐसा लगता है कि देश के संविधान का आजादी से कोई लेना-देना नहीं है। अपने भाषण में राहुल गांधी ने महंगाई और देश की बेरोजगारी के मुद्दे को भी प्रमुखता के साथ उठाया। उन्होंने कहा कि हर परिवार का व्यक्ति अपने बच्चों की पढ़ाई पर लाखों रुपए खर्च करता है, ताकि वह अच्छा पढ़ ले और उसे नौकरी मिल सके, लेकिन देश में अब पढऩे-लिखने वालों के लिए भी नौकरी नहीं है। आईआईएम और आईआईटी वालों को भी नौकरी नहीं मिल रही है। सब कुछ अंबानी-अडानी के हाथ में जा रहा है। अब आम आदमी को सपने देखने का भी अधिकार नहीं है।

100 के बजट में दलित, आदिवासी, पिछड़े की भागीदारी 6.10 रुपए
राहुल गांधी ने कहा कि देश का बजट बनाने और उसे वितरित करने का कार्य 90 अधिकारियों की टीम करती है। जब मैंने मालूम किया कि इस टीम में कितने दलित, आदिवासी और पिछड़े हैं तो जो जानकारी सामने आई वह चौंकाने वाली है। हमारे देश में पिछड़े वर्ग की आबादी 50 प्रतिशत है, लेकिन इस टीम में उनकी भागीदारी पांच प्रतिशत है। यदि 100 का बजट का अलॉटमेंट किया जाता है तो उसमें पिछड़े वर्ग की भागीदारी से 5 रुपए का अलॉटमेंट होता है। देश में आदिवासी वर्ग की आबादी 8 प्रतिशत है, जबकि इस टीम में इस वर्ग से केवल एक अधिकारी है, अर्थात् सौ रुपए के आवंटन में इस वर्ग की अनुशंसा पर केवल 10 पैसे का आवंटन होता है। उन्होंने कहा कि देश में दलित वर्ग की आबादी 15 प्रतिशत है, जबकि इस टीम में इस वर्ग से मात्र तीन व्यक्ति हैं, यानी की 100 के बजट के आवंटन में इस वर्ग के अधिकारियों के अनुशंसा पर एक रुपए का आवंटन किया जाता है। इस तरह 73 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों की अनुशंसा पर 6.10 रुपए का आवंटन होता है।

Share:

मेंदोला का ट्वीट-कांग्रेस तो मुस्लिम लीग से बढक़र हिंदू विरोधी हो गई

Tue Jan 28 , 2025
कुंभ स्नान पर बोलकर फंसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम सेना भी आज खडग़े की सद्बुद्धि के लिए हवन करेगी इंदौर। कल महू (Mhow) में कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) ने कुंभ (kumbh) को लेकर एक विरोधाभासी बयान दे डाला। उन्होंने भाजपा सरकार (BJP Government) को आड़े हाथों लेते हुए कह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved