img-fluid

मोदीमय हुई काशी, 701 दीप जलाकर कटा 71 किलो लड्डू का केक काटा

September 17, 2021

वाराणसी । वाराणसी के सांसद Varanasi MP() व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) के 71वें जन्म दिवस (birthday) की पूर्व संध्या पर वाराणसी में कई आयोजन किए गए। इस दौरान यहां पर 71 किलो लड्डू का केक काटा गया तो कहीं एक दूसरे में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गईं । इस दौरान प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की गई। दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पर भी पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर दीर्घायु की कामना की।



जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ संसदीय कार्यालय में दीपांजलि उत्सव मनाया। रिमझिम बारिश के बावजूद संसदीय कार्यालय परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन की कामना की। इसमें पूर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह, सुरेंदर प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी शिव शरण पाठक, वरिष्ठ नेता अशोक पाण्डेय सुधीर मिश्रा, नवरतन राठी, प्रदीप अग्रहरी, नन्द जी पाण्डेय, सीपी जैन, सन्तोष सोलपुरकर, विनीत सिंह, कमल कुमार जैन, रविंदर सिंह आदि शामिल रहे।
वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में कचहरी स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलायेंगे।
काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि सुबह 09 बजे से दशाश्वमेध घाट पर श्रीमती रत्ना देवी समाज सेवी ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मां गंगा को 71 मीटर की चुनरी अर्पित की जायेगी। इसके बाद 71 लीटर दूध से मां गंगा का अभिषेक किया जाएगा । इस दौरान सरोद वादक अंशुमान महाराज बधाई गीत की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे। जन्मदिन पर ही आशा महाविद्यालय, बाबतपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान समारोह पूर्वांह 11 बजे से आयोजित किया गया है। बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में विश्वकर्मा जयंती समारोह अपरान्ह 3 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें टूल वितरण का कार्यक्रम होगा।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम जन्मदिन पर ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर में सायं 6 बजे 71 हजार दीपों से भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। शाम को ही जिला एवं महानगर के 71 प्रमुख मंदिरों में आरती का कार्यक्रम, शाम 6.30 बजे से घर -घर दीप जलाने का कार्यक्रम, सभी 8 विधानसभाओं में 71-71 किलो के लड्डू का वितरण होगा।

Share:

जन्मदिन विशेषः प्रधानमंत्री मोदी की बातों में है माटी की महक

Fri Sep 17 , 2021
– प्रो. संजय द्विवेदी भारत जैसे महादेश को संबोधित करना आसान नहीं है। इस विविधता भरे देश में वाक् चातुर्य से भरे विद्वानों, राजनेताओं, प्रवचनकारों और अदीबों की कमी नहीं है। अपनी वाणी से सम्मोहित कर लेने वाले अनेक विद्वानों को हमने सुना और परखा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्षमताएं उनमें विलक्षण हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved