• img-fluid

    मोदी ने सांवेर के छगनलाल, सांची के डालचंद से पूछा लॉकडाउन में गुजारा कैसे हुआ

  • September 09, 2020

    • प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर का मंत्र दिया: शिवराज

    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रदेश के एक लाख आठ हजार स्ट्रीट वेंडरों के खातों में 10-10 हजार रुपए की राशि जमा की। इससे पहले पीएम मोदी ने इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा के झाड़ू विक्रेता छगनलान वर्मा, ग्वालियर की अर्चना शर्मा एवं सांची के सब्जी विक्रेता डालचंद कुशवाह से पूछा कि लॉकडाउन में उनके परिवार का गुजारा कैसे हुआ। उन्होंने स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से पूछा कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है। जिसके तहत मप्र ने 3 साल का रोडमैप तैयार कर लिया है। पीएम और मुख्यमंत्री वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्मय से स्वनिधि योजनाओं के हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा की स्थिति में गरीब लोगों का ध्यान रखा है। 80 करोड़ लोगों को नवंबर तक मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है। साथ ही स्ट्रीट वेडरों को 10-10 हजार रुपए का कर्ज दिया जा रहा है। जिसका ब्याज सरकार भरेगी। यदि साल भर में पूरा पैसा लौटाया तो अगले साल फिर से 20 हजार रुपए मिलेंगे। शिवराज ने कहा कि आज मप्र के 1 लाख 8 हजार स्ट्रीट वेंडरों के खातों में पैसा जमा हेा जाएगा। इससे सब्जी विक्रेता, नाई, चाय-नाश्ता का ठेला लगाने वाले, चूड़ी विक्रेताओं को फायदा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने आपदा से निकालकर लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया है। उन्होंने देश को नई राह दिखाई है।

    पीएम ने इनसे की बात
    प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा के छगनलाल वर्मा एवं उनकी पत्नी से बात की। मोदी ने पूछा कि वे दिनभर में कितने झाड़ू बनाते हैं और कैसे बेचते हैं। इसी तरह ग्वालियर में चाय-नाश्ते का ठेला लगाने वाली अर्चना शर्मा एवं उनके बीमार पति से भी बात की। अर्चना ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। सरकारी योजनाओं की वजह से उनका परिवार पटरी पर लौट रहा है। इसी तरह सांची विधानसभा के डालचंद कुशवाह सब्जी का ठेला लगाते हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद आर्गेनिक खेती करते हैं। जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि लालचंद दूसरों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। जो नया करने की कोशिश कर रहे है। पीएम ने उनके नवाचार की भी तारीफ की।

    Share:

    एस्ट्राजेनेका कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल को बीच में रोका, समीक्षा जारी

    Wed Sep 9 , 2020
    न्यूयॉर्क, 09 सितम्बर (हि.स.)। ब्रिटिश-स्विडिश बायो फ़ार्मा कंपनी ‘एस्ट्रा ज़ेनेका’ ने मंगलवार को अकस्मात कोरोना संक्रमण के लिए विकसित की जा रही वैक्सीन के तीसरे और अंतिम चरण के क्लिनिकल ट्रायल को रोक दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि क्लिनिकल ट्रायल के दौरान एक प्रतिभागी में वैक्सीन के इंजेक्शन से गंभीर एवं संदिग्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved