– राज्यपाल ने किया सुवद्रा आर्ट गैलरी की मोदी@20 प्रदर्शनी का शुभारंभ
भोपाल (Bhopal)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कार्य-कुशलता, संगठन क्षमता और संवेदनशीलता को नई उँचाइयाँ दी हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों (democratic values) को मजबूत किया है। उनके कार्यकाल में विदेशी मामलों, प्रतिरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, अर्थ-व्यवस्था, सुधार आदि हर क्षेत्र में जो परिणाम आए हैं, वह अभूतपूर्व हैं। उन्होंने संघीय ढाँचे को मज़बूत कर लोकतंत्र की आत्मा को शक्तिशाली बनाया है।
राज्यपाल पटेल शुक्रवार शाम को भोपाल में सुवद्रा आर्ट गैलरी (Suvadra Art Gallery) द्वारा आयोजित मोदी@20 विषय पर केंन्द्रित कलाकृतियों की प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रदर्शनी में संपूर्ण देश से 50 से अधिक कलाकारों द्वारा निर्मित 200 से अधिक कलाकृतियाँ शामिल की गई हैं।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन एवं उनके विजन पर आधारित कलाकृतियों की प्रदर्शनी उनके समावेशी विकास के मज़बूत मॉडल का प्रभावी प्रस्तुतिकरण है। मोदी @20 प्रदर्शनी अंत्योदय से आत्म-निर्भरता की विकास यात्रा है, जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबके विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध कराए हैं। उनके नेतृत्व में देश तेजी से आत्म-निर्भर, समर्थ और समृद्ध भारत के निर्माण के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
राज्यपाल पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य मंत्रित्व कार्यकाल में मंत्री के रूप में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि संवेदना और संकल्प की पूर्ति के लिए सर्वस्व समर्पण ही प्रधानमंत्री की जीवन यात्रा है, जिसमें जन, जीव और जंतु सभी के दु:ख दर्द की चिंता और चेतना है। राष्ट्र के गौरव के लिए कुछ भी कर गुजरने का संकल्प और सामर्थ्य है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वह राजनेता के शरीर में संत स्वरूप हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास और जन-सेवा के ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं कि आमजन कहने लगा है कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने भारतवर्ष की छवि को एक नया अभूतपूर्व आयाम दिया है। योग, जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर दुनिया का नेतृत्व किया है। भारत, देशों के जी-20 संगठन की अध्यक्ष के रूप में विश्व को अपना कुशल नेतृत्व प्रदान कर रहा है।
राज्यपाल पटेल का कहना यह भी रहा कि प्रधानमंत्री जी-20 राष्ट्रों के संगठन के प्रतिनिधियों को हमारी संस्कृति और विरासत की धरोहर से परिचित करा रहे हैं। जी-20 के इंगेजमेंट ग्रुप की 3, वर्किंग ग्रुप की 4, ऑल मिनिस्टर वर्किग सहित कुल आठ बैठकें प्रदेश में आयोजित की जा रही हैं। जनवरी में इंगेजमेंट ग्रुप की थिंक-20 इन्सेप्शन मीटिंग भोपाल में हुई। फरवरी माह में एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की प्रथम मीटिंग इंदौर और कल्चरल वर्किंग ग्रुप की प्रथम बैठक खजुराहो में संपन्न हो चुकी हैं। प्रदेश में शेष 5 बैठकें जून-जुलाई और सितंबर माह में होंगी।
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विशाल व्यक्तित्व और महान कृतित्व को प्रदर्शनी के रूप में संजोकर प्रस्तुत करना सराहनीय और अनुकरणीय प्रयास है। प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के प्रति प्रेम, समर्पण के भावों, विकास के विजन और कार्यों को कलाकृतियों से अभिव्यक्ति देने वाले कलाकार अभिनंदन के पात्र है। उन्होंने कला मर्मज्ञ और कला प्रेमियों के शहर भोपाल में प्रदर्शनी के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।
महापौर मालती राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर दिल पर राज करने वाले राजनेता है। उन्होंने देश-दुनिया में राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि गोंड जनजाति के कलाकारों ने बाग चित्रकारी पर आधारित 75 फीट लम्बी कलाकृति नगर निगम को प्रदान की है। केनवास पर बनी इस पेंटिंग को भोपाल के एयर पोर्ट पर प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कलाकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि भोपाल शहर की खूबसूरती को कलाकृतियों में प्रदर्शित करने के लिए आगे आए।
सुवद्रा आर्ट गैलरी भुवनेश्वर के चेयरमेन डॉ. सूर्या रथ ने बताया कि मोदी@20 प्रदर्शनी की कड़ी में भोपाल की प्रदर्शनी चौथी है। इससे पहले प्रदर्शनी भुवनेश्वर, नागपुर और गोहाटी में लग चुकी है। उन्होंने बताया कि गैलरी द्वारा महात्मा गांधी एवं अन्य महापुरूषों के जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन पूर्व में देश-विदेश में किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved