• img-fluid

    देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव बना गुजरात का मोढेरा: प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

  • October 09, 2022

    मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा के मोढेरा (Modhera of Mehsana, Gujarat) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (Inauguration and foundation stone) किया. इस दौरान उन्होंने मोढेरा गांव को भारत का पहला 24 घंटे, सातों दिन सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाला गांव घोषित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज मोढेरा के लिए मेहसाणा के लिए और पूरे उत्तर गुजरात (North Gujarat) के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है. बिजली पानी से लेकर रोड-रेल तक, डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक परियोजनाओं का आज लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

    पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्टस रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे. किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम को लेकर, मोढेरा को लेकर, पूरे देश में चर्चा चल रही है. कोई कहता है कभी सोचा नहीं था कि सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है. आज सपना सिद्ध होता देख रहे हैं.


    प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी पुरानी आस्था और नई तकनीक का नया संगम यहां नजर आ रहा है. वो मोढेरा अब अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी सोलर पावर को लेकर के बात होगी तब मोढेरा का नाम सबसे पहले लिया जाएगा.

    पीएम ने कहा कि गुजरात का यही तो सामर्थ्य है, जो आज मोढेरा में नजर आ रहा है. वो गुजरात के हर कोने में मौजूद है. कौन भूल सकता है मोढेरा के सूर्य मंदिर को ध्वस्त करने के लिए, मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया. मोढेरा पर भांति-भांति के अत्याचार हुए. पीएम मोदी ने कहा कि अब तक ये होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी. केंद्र सरकार ये प्रयास कर रही है कि अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं. किसान अपने खेतों में बिजली पैदा करें. देश में सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है.

    Share:

    इन कारणों से तेल कंपनियों को दूसरी तिमाही में लग सकता है 21000 करोड़ का झटका

    Sun Oct 9 , 2022
    नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) को जुलाई-सितंबर तिमाही में एक बार फिर से भारी घाटे का सामना करना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईओसी (IOC), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) को कुल 21,270 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. यह संभवत: पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved