वाशिंगटन। कोविड-19 (Covid-19) के खौफ से अब तक लोग जूझ ही रहे थे कि कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) ने अपनी दस्तक से लोगों में डर का भाव और बढ़ा दिया है. लेकिन ऐसे में मॉडर्ना (Moderna) से एक गुड न्यूज का पता चला है. मॉडर्ना(Moderna) ने सोमवार को कहा कि उसके कोविड-19 की बूस्टर डोज (booster dose of covid-19) कोरोना वायरस (corona virus) के तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट(Omicron Variants) से सुरक्षा प्रदान करेगी. मॉडर्ना ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों(Lab Tests) से पता चला है कि बूस्टर की आधी खुराक से ओमिक्रॉन से लड़ने में सक्षम तथाकथित तटस्थ(neutral) एंटीबॉडी के स्तर में 37 गुना वृद्धि हो गई. मॉडर्ना का कहना है कि बूस्टर की पूरी डोज का असर और भी ज्यादा था, जिससे एंटीबॉडी के स्तर में 83 गुना वृद्धि हो गई.
भारत में ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार
आपको बता दें, भारत में भी ओमिक्रॉन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात सरकार ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है. राज्य के 8 शहरों में यह पाबंदियां अगले 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी. सरकार की ओर से क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. इसमें बताया गया है कि किन लोगों को कर्फ्यू के दौरान आने-जाने की इजाजत होगी.
गुजरात के किन शहरों में कर्फ्यू
गुजरात के जिन 8 शहरों में कर्फ्यू लगा है उनमें अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, गांधी नगर, वडोदरा, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ शामिल हैं. गुजरात सरकार के मुताबिक नाइट कर्फ्यू रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा और इस दौरान जरूरी सुविधाओं से जुड़े लोगों के अलावा किसी को भी बाहर बेवजह घूमने की इजाजत नहीं होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved