• img-fluid

    माडर्ना का दावा- समय के साथ कम हो जाता है कोरोना वैक्सीन का प्रभाव

  • September 16, 2021

    शिकागो। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के खिलाफ दुनियाभर में जंग जारी है। कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीन (Vaccine) को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। इस बीच माडर्ना (moderna) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक नया अध्ययन सामने आया है। इसमें पाया गया है कि वैक्सीन (Vaccine) से मिलने वाली कोरोना (Corona) के खिलाफ सुरक्षा समय के साथ कम हो जाती है। इसलिए बूस्टर डोज (Booster Dose) की जरूरत की बात कही गई है। कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। कोरोना वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा कितने समय तक रहती है इसको लेकर दुनिय़ाभर में बहस जारी है। इस बीच माडर्ना (moderna) ने कहा है कि उसकी वैक्सीन का प्रभाव समय के साथ कम हो जाता है ऐसे में बूस्टर डोज की जरूरत है।



    खबरों के मुताबिक, माडर्ना ने यह बात ताजा अध्यय के आधार पर कही है, जिसे बुधवार को सबके सामने रखा गया। माडर्ना के अध्यक्ष स्टीफन होज ने कहा कि यह सिर्फ एक अनुमान है। लेकिन आशंका है कि सुरक्षा कम होने की वजह से 600,000 कोविड केस अधिक देखने पड़ सकते हैं। यह आंकड़ा सिर्फ अमेरिका को आधार बनाकर दिया गया है। होज ने यह नहीं बताया कि इसमें गंभीर केस कितने होंगे। लेकिन यह दावा किया कि हास्पिटल में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

    Share:

    फिर हो सकती है Tata की Air India, खरीदने लगाई बोली

    Thu Sep 16 , 2021
    नई दिल्‍ली। लंबे समय बाद एक बार फिर एअर इंडिया (Air India) घर वापसी कर सकती है। एअर इंडिया (Air India) की खरीद में कई कंपनियों ने बोली लगाई है। इसमें खुद टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट ने खरीदने के लिए आगे आया है । बता दें कि एअर इंडिया 1932 में टाटा ग्रुप के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved