वॉशिंगटन। मॉडर्ना(Moderna) ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वायरस(Corona Virus ) वैक्सीन (Vaccine) बड़ी उम्र के लोगों के साथ 12 साल के हो चुके बच्चों पर भी प्रभावी है। जिसके बाद इस वैक्सीन (Vaccine) को अमेरिका(America) में बच्चों के लिए दूसरा विकल्प बनाया जा सकता है। दरअसल वहां पहले से ही बच्चों को फाइजर(Pfizer) की कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगाई जा रही है। इन दोनों के अलावा किसी और वैक्सीन निर्माता ने अभी तक बच्चों के ऊपर प्रभाव को लेकर कोई दावा नहीं किया है।
मॉडर्ना इस मंजूरी के लिये कतार में है और उसने कहा कि वह अगले महीने की शुरुआत में किशोरों से संबंधित अपने आंकड़ों को अमेरिकी खाद्य एवं औषध प्रशासन तथा अन्य वैश्विक नियामकों को सौंपेगा। कंपनी ने 12 से 17 वर्ष के आयुवर्ग के 3700 बच्चों पर अध्ययन किया। शुरुआती नतीजों में नजर आया कि टीका वयस्कों की तरह ही किशोरों के प्रतिरोधी तंत्र की सुरक्षा पर काम करता है और बांह में सूजन, सिरदर्द और थकान जैसे उसी तरह के अस्थायी दुष्प्रभाव भी नजर आते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved