एम्सटर्डम। मॉडर्ना (Moderna) ने किशोरों पर अपने कोविड-19 टीके के इस्तेमाल के लिए यूरोपीय दवा एजेंसी (European Medicines Agency) से अनुमति मांगी है। मॉडर्ना ने एक बयान जारी कर कहा कि इसने 27 देशों के यूरोपीय संघ के पास सशर्त विपणन मंजूरी के लिए आंकड़े पेश किए हैं ताकि अपने कोरोना वायरस टीके का विस्तार बच्चों तक कर सके।
बता दें कि मॉडर्ना कंपनी को 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों के लिए जनवरी में टीका देने की मंजूरी मिली थी। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यूरोपीय संघ में बच्चों के लिए कोविड-19 का यह दूसरा टीका होगा। पिछले महीने यूरोपीय दवा नियामक ने फाइजर एवं बायोएनटेक के टीके को 12 से 15 वर्ष तक के उम्र के किशोरों को लगाने की मंजूरी दी थी।
कंपनी ने कि हम उत्साहित हैं कि मॉडर्ना का कोविड-19 टीका किशोरों में कोरोना वायरस को रोकने में काफी प्रभावी रहा.’ मॉडर्ना ने अमेरिका और कनाडा में भी अपने टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved