img-fluid

अमेरिका के न्यूयॉर्क में 20 से 70 हजार रुपये में आधुनिक पिस्टल व राइफल अवैध रूप से बेची जा रही

December 10, 2020

अमेरिका के न्यूयॉर्क में 20 से 70 हजार रुपये में आधुनिक पिस्टल व राइफल अवैध रूप से बेची जा रही हैं। लोग इनकी बेहताशा खरीद कर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वे पुलिस, प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों से नाउम्मीद हैं कि जरूरत के समय वे नागरिकों के जीवन की रक्षा कर सके। अवैध हथियार के बढ़ते चलन का परिणाम यह हुआ है कि इस वर्ष नवंबर खत्म होने तक यहां 1730 लोगों को गोली मार दी गई। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले 2 गुना और 15 वर्ष में सर्वाधिक है। वहीं 420 लोगों की हत्या हुई है जो पिछले साल की 304 हत्याओं से 40 फीसदी अधिक हैं। इस वर्ष महामारी हिंसक नागरिक प्रदर्शनों और आर्थिक रूप से कमजोर समुदायों के और खराब होते हालात देख रहे न्यूयॉर्क के लिए अवैध असलहे रखने की यह संस्कृति एक और नई और बड़ी समस्या बनती जा रही है।

यहां के पुलिस विभाग की गुप्तचर शाखा के प्रमुख रोडनी हैरिसन करते हैं कि अगर लोग हथियार रखना जरूरी समझने लगें तो परिणाम खराब ही होगा। यह मानसिकता पूरे शहर को खराब करेगी। हैरिसन के अनुसार यह किसी युद्ध जैसी स्थिति है और याद रखिए कि हिंसा के जवाब में हिंसा एक अनवरत चक्र है जो कभी खत्म नहीं होता। न्यूयॉर्क में ब्लाक गन की संस्कृति बढ़ रही है। इसके मायने है किराए पर ली गई गन। यह केवल  100 डॉलर यानी सात हजार रुपये मिल रही है। खास बात है कि न्यूयॉर्क में अवैध हथियार रखने पर 6 महीने से 15 वर्ष की सजा का प्रावधान है। शॉटगन रखने के लिए यहां पुलिस विभाग से परमित लेनी होती है।

Share:

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क लगाना होगा जरूरी

Thu Dec 10 , 2020
लंदन । ब्रिटेन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। यहां सबसे पहले चिकित्साकर्मियों और 80 साल के बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जा रही है। फाइजर-बायोएनटेक के इस टीके को लेकर अमेरिका के मुख्य महामारी विशेषज्ञ ने सवाल जरूर खड़े किए थे, लेकिन ब्रिटेन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved