नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य के उद्घाटन पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि मंदिर परिसर रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है। मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।
उल्लेखनीय है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए ‘भूमि पूजन’ किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved