नई दिल्ली. कमजोर वैश्विक बाजारों का असर आज घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला है. आज शेयर बाजार में पूरा दिन उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबारी दिन के अंत में बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा. सेंसेक्स और निफ्टी आज मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए हैं.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15.12 अंक ऊपर 38040.57 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.12 फीसदी ऊपर 13.90 अंकों की तेजी के साथ 11214.05 के स्तर पर बंद हुआ.
आज एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, बजाज फिन्सर्व, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, ब्रिटानिया, गेल, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर दिग्गज शेयरों में शामिल रहे हैं. जबकि एचसीएल टेक, टाइटन, इंफोसिस, एम एंड एम, सन फार्मा, आईओसी, एल एंड टी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीसीएस के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए हैं. (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved