• img-fluid

    अभिनेता जैकी भगनानी पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली मॉडल को मिली जान से मारने की धमकी

    July 15, 2021

     

    नई दिल्ली। मॉडल अपर्णा (Apernah) ने मई में अभिनेता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani), फोटोग्राफर जूलियन कॉलस्टन (Colston Julian) और सात अन्य के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपने बयान में अपर्णा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के नौ लोगों का नाम लिया था. इनमें टी-सीरीज के कृष्ण कुमार, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजीत ठाकुर, गुरजोत सिंह, विष्णु इंदुरी और क्वान एंटरटेनमेंट के अनिर्बान ब्ला शामिल हैं. 

    अपर्णा को मिल रही जान से मारने की धमकी

    जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और फोटोग्राफर जूलियन कॉलस्टन (Colston Julian) पर गंभीर आरोप लगाने वाली 28 वर्षीय मॉडल ने 26 मई को FIR दर्ज कराई थी. मॉडल ने अब दावा किया है कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में अपर्णा ने अपनी आपबीती साझा की और कहा, ‘अगर मेरे साथ कुछ भी अस्वाभाविक होता है तो इन नौ आदमियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.’

    अपर्णा को लगाना पड़ रहा है थाने का चक्कर

    अपने नोट में अपर्णा (Apernah) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कहने के लिए ये ‘हाई प्रोफाइल’ लोग अभी भी मुझे इनडायरेक्ट तरीके से हिंसक तस्वीरों और वीडियो भेजकर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैंने इन सैकड़ों अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है और कुछ की रिपोर्ट की है. जिनकी रिपोर्ट की है उनके यूजर नेम अजीब हैं, साथ ही उनसे आई तस्वीरों में उकसाने वाली बाते साफ नजर आ रही हैं. ये टाइप करते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं. मैंने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया है, लेकिन उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाने और एक और FIR दर्ज करने के लिए कहा है, लेकिन मेरे पास अब उस तरह का धैर्य और ऊर्जा नहीं है. मुझे याद है कि मुझे 3 हफ्ते लगे थे इन लोगों के खिलाफ पहली FIR दर्ज कराने में.’

    अपर्णा ने 9 लोगों को ठहराया जिम्मेदार

    ऐसे में अपर्णा (Apernah) ने आगे लिखा, ‘इसलिए मैं सभी को यह बताना चाहती हूं कि अगर अंतिम निर्णय आने से पहले और उसके बाद भी मेरे साथ कुछ भी अप्राकृतिक होता है तो मैंने जिन लोगों का नाम लिया है यानी गुरप्रीत सिंह, शील गुप्ता, कामत निखिल, गुरजोत सिंह, अजीत ठाकुर, कृष्ण कुमार, विष्णु इंदुरी, मोरानिस कोलस्टन जूलियन (Colston Julian), सुहेल सेठ, जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और अनिर्बान इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे. इनके सिवा दुनिया में मेरा और कोई दुश्मन नहीं है.’

    अपर्णा का परिवार से भी टूटा रिश्ता

    नोट शेयर करते हुए उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मैं/मेरा परिवार/मेरे पालतू जानवर, उन्होंने मेरा पीछा किया, मेरे नाम की बदनामी की, मुझे गालियां दीं, मेरे दिमाग और शरीर पर हमला किया, मुझे नौकरी और पदों से निकाल दिया गया. जबकि खुद को मेरे शुभचिंतक और दोस्त कहते रहे.. मुझे संदेह में जीने और मेरी प्रवृत्ति पर खुद सवाल उठाने में वर्षों लगे, लेकिन मैं अब समझदार हूं और मैं चीजों को बहुत स्पष्ट रूप से देखती हूं कि उन्होंने मुझ पर जो भ्रम का पर्दा डाला है, उसे हटा दिया गया है और आग लगा दी गई है. आगे यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं न तो दोस्त हूं और न ही इन लोगों में से किसी के संपर्क में हूं. मैं इस बात से पूरी तरह वाकिफ हूं कि वे कैसे पुलिस और कोर्ट को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.’

    बता दें, यही नहीं पीड़िता ने फोटोग्राफर कॉलस्टन जूलियन (Colston Julian) पर कई बड़े आरोप लगाए थे. मॉडल का कहना है कि फोटोग्राफर जूलियन कॉलस्टन और सुहेल सेठ ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया है.

    Share:

    Ayushmann Khurana को आईब्रो की वजह से नहीं मिलता था काम, ऑडिशन में हुए रिजेक्ट

    Thu Jul 15 , 2021
    मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) आज अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. एक्टिंग, सिंगिंग में माहिर चंडीगढ़ के इस नौजवान को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. आयुष्मान ने टीवी होस्ट से लेकर राइटर का भी काम किया है. स्क्रीन पर कुछ अलग हटकर भूमिकाएं करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved