• img-fluid

    पलासिया पैटर्न पर अब रीगल से मधुमिलन तक संवारेंगे आदर्श सडक़

  • February 14, 2024

    • स्टील फर्नीचर से लेकर कई जगह आकर्षक हट और विद्युत साज-सज्जा
    • अग्रसेन चौराहे से नवलखा होते हुए तीन इमली की भी सडक़ सजेगी, आज भूमिपूजन

    इन्दौर। ग्रेटर कैलाश रोड के समान रीगल से मधुमिलन तक आदर्श सडक़ बनाने का काम निगम शुरू करने जा रहा है। इसके लिए आज भूमिपूजन होगा और वहां बनी सडक़ पर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा अग्रसेन चौराहे से नवलखा और नवलखा से तीन इमली तक भी सडक़ को संवारने का काम होगा। पिछले कई दिनों से रीगल से मधुमिलन तक की सडक़ को लेकर चार से पांच बार टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन कोई फर्म नहीं मिल रही थी, जिसके चलते निगम ने कुछ ठेकेदारों को इसके लिए तैयार किया और कामकाज का जिम्मा सौंपा। इस सडक़ के सौंदर्यीकरण पर करीब पौने 4 करोड़ की राशि खर्च होगी और सडक़ के दोनों छोर को संवारने के साथ-साथ वहां स्टील फर्नीचर से लेकर नए पैटर्न के आकर्षक फुटपाथ बनाए जाएंगे और उस पर हट और सौंदर्यीकरण के कई कार्य पलासिया पैटर्न पर होंगे।

    जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक वहां आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के लिए नए प्रकार की एलईडी लगाने के साथ-साथ कुछ नए प्रयोग भी किए जाने की तैयारी है। इसके लिए लगातार अफसरों की टीम सडक़ के कार्यों की मानिटरिंग करेगी और समय पर सडक़ निर्माण कार्य पूरा करने का टारगेट रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अग्रसेन चौराहे से नवलखा और नवलखा से तीन इमली तक करीब साढ़े 7 करोड़ की लागत से सडक़ बनाई जाना है। इन दोनों सडक़ों के लिए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के कार्यकाल में शासन से राशि मंजूर कराई गई थी और आज इनका भूमिपूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।

    Share:

    महुआ मोइत्रा ने नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर कसा तंज, बोलीं- इन्हें कभी भ्रष्ट कहती थी पार्टी

    Wed Feb 14 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) के भाजपा (BJP) में आने पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा जिस तरह से नेताओं को जॉइन करा रही है, जिन्हें कभी भ्रष्ट कहती थी। उस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved