img-fluid

मॉडल Reha Khan पहुंची ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह

April 06, 2021

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (The Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti) में मॉडल व अभिनेत्री रेहा खान (Reha Khan) ने मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए। उन्हें जियारत दरगाह के खादिम सैयद ईमरान चिश्ती ने कराई और दरगाह का तबरुक दिया। जियारत के बाद अंजुमन कमेटी (Anjuman Committee) में रेहा खान का स्वागत किया गया। रेहा खान ने जन्नती दरवाजे पर जाकर मन्नत का धागा बाँधा। गरीब नवाज से कोरोना महामारी जलद ही खत्म हो इसके लिए खास दुआएं माँगी। वे अब तक कई पंजाबी सांग्स और एड फिल्म में काम कर चुकी है। अभिनेता रणदीप हुड्डा (Actor Randeep Hooda) के साथ एक वेब सीरीज की हैं उसकी कामयाबी के लिए भी दुआ मांगी।



उल्लेखनीय है कि रेहा खानः एक बहुमुखी महिला, मॉडल और अभिनेत्री हैं। 2013 से मॉडलिंग, अभिनय और अपना खुद का व्यवसाय चलाने के लिए भारत में वापस आ गई है। कई सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद, रेहा खान एक में उसने दो विश्व सुंदरी पुरस्कार जीते टॉप मॉडल एशिया इंटरनेशनल 2018 और 8 टॉप मॉडल कोरिया 2018 अपने मॉडलिंग और अभिनय करियर के साथ-साथ वह एक बहुत ही भावुक महिला उद्यमी हैं, लोकप्रिय बॉलीवुड और तेलुगु ब्लॉकबस्टर का भी हिस्सा रही हैं। उन्हें हाल ही में मार्च 2020 में आइकॉनिक वूमन ऑफ द ईयर 2020 श्के रूप में सम्मानित किया गया है।

 

Share:

दिल्ली के कनॉट प्लेस में बिक रहा सोने का पान, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, देंखे Video

Tue Apr 6 , 2021
नई दिल्ली । भारत (India) के लोगों में पान (Betel) खाने का शौक कुछ अलग ही अंदाज में दिख जाता है. सिर्फ सादा पान (Betel) नहीं, बल्कि अलग-अलग तरह और अलग-अलग के फ्लेवर (Flavor) के साथ पान खाए जाते हैं. पान खाने के शौकीनों में यूपी का नंबर पहले आता है. और हो भी क्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved