img-fluid

Sajid Khan पर फिर भड़कीं मॉडल नम्रता सिंह शर्मा, लगाया एक और गंभीर आरोप

November 10, 2022

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक साजिद खान जब से टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ के घर में दाखिल हुए हैं, तभी से उन पर फिर से तरह-तरह के आरोपों की झड़ी लग गई है। MeToo के आरोपों में फंस चुके साजिद के खिलाफ इंडस्ट्री की ज्यादातर अभिनेत्रियों ने एक बार फिर मोर्चा खोल लिया है और रोज कोई न कोई खुलासा हो रहा है। जहां पहले शर्लिन चोपड़ा सहित कई अभिनेत्रियां ऐसा कर चुकी हैं, वहीं अब एक बार फिर मॉडल नम्रता शर्मा सिंह ने साजिद को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है।

इस बयान में नम्रता ने साजिद पर कई साल पहले ही बलातकार करने का मन बना लेना जैसा गंभीर आरोप लगाया है। बीते दिन साजिद के खिलाफ बयान देने के बाद एक बार फिर मुंबई की मॉडल नम्रता शर्मा सिंह ने साजिद के खिलाफ एक और बयान दिया है। मॉडल नम्रता शर्मा सिंह ने गुरुवार की रात मीडिया को दिए एक और बयान में कहा है कि फिल्म निर्माता साजिद खान ने लगभग 11-12 साल पहले साल 2011 में उसका रेप करने का मन बना लिया था।

नम्रता शर्मा सिंह ने कहा, ‘साजिद ने पहले ही योजना बना रखी थी। उनके ऑफिस में एक सोफा था। मेरे एंट्री करने के बाद ही उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया था। आसपास शायद ही एक या दो लोग थे, जिसका मतलब है कि साजिद ने हर चीज की अच्छी तरह से योजना बनाई थी।’ नम्रता शर्मा सिंह एक मॉडल हैं, जिन्होंने ओटीटी के कुछ शोज भी किए हैं।


नम्रता ने बुधवार को फिल्म निर्माता-निर्देशक और बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद खान पर आरोप लगाया था कि,’ साजिद ने कई साल पहले उनके साथ छेड़छाड़ की थी।’ नम्रता के मुताबिक यह घटना साल 2011 की है। नम्रता उस दिन एक फिल्म के ऑडिशन को लेकर साजिद खान से मिलने गई थीं। मीडिया से बातचीत करते वक्त मॉडल नम्रता शर्मा सिंह ने साजिद खान पर आरोप लगाते हुए बताया कि साल 2011 में जब वह एक फिल्म के लिए ऑडिशन देने साजिद खान से मिलने गई थीं, तब उन्होंने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी।

नम्रता ने कहा, ‘मैंने एक छोटी ड्रेस पहनी हुई थी और जैसे ही मैं कमरे में गई, साजिद ने दरवाजा बंद कर दिया। दरअसल, हम फिल्म की फीस से रिलेटेड बातें कर रहे थे। मुझे लगा कि वह फीस की बात अन्य लोगों के सामने नहीं करना चाहते हैं, इसलिए मैं उनके साथ कमरे में चली गई। लेकिन, अंदर जाते ही साजिद ने मुझे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया था।’

आपको बता दें, नम्रता ने कहा कि वह इस घटना को भूल गई थीं। लेकिन बिग बॉस 16 में साजिद को देख उनकी यादें फिर ताजा हो गई हैं। गौरतलब है, साल 2007 से 2009 के दौरान नम्रता एक सफल रैंप मॉडल थीं और वह उस समय के कई प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक करती थीं।

Share:

Airtel ने चुपके से लॉन्च किया सस्‍ता रिचार्ज प्‍लान, 30 दिनों की वैधता में मिलेंगे ये जबरदस्‍त फायदे

Thu Nov 10 , 2022
नई दिल्ली । कुछ महीने सरकार (government) के आदेश के बाद एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने अपने मासिक प्लान पेश किए थे, हालांकि इन प्री-पेड मासिक प्लान को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि लोगों को इसमें फायदे नजर नहीं आ रहे। ऐसे में इन प्लान के लॉन्च होने का कोई मतलब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved