भोपाल। इंदौर में हनीट्रैप जैसा ही एक ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। एक व्यापारी ने अपने साथी और शहर की एक मॉडल के साथ मिलकर दूसरे व्यापारी को दुष्कर्म के केस में फंसाया। फिर ब्लैकमेल कर उससे 8 लाख रुपए वसूल लिए। अब मॉडल 50 लाख रुपए में मामला रफा-दफा करने के लिए अलग-अलग नंबरों से ब्लैकमेलिंग कर रही थी। व्यापारी ने उसकी रिकॉर्डिंग के साथ कई सबूत इक_ा किए और पुलिस अफसरों को दिए। इसके बाद पुलिस ने सुधीर पिता देवी प्रसाद जायसवाल की शिकायत पर नीरज उर्फ चाष्टा पिता सुरेश चंद शर्मा, साथी अमित चावला पिता बिहारी लाल चावला निवासी 286 सेक्टर-ई सांवेर रोड और जूनी इंदौर क्षेत्र निवासी मॉडल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जायसवाल ने पुलिस को बताया कि मेरा मशीन बनाने का कारखाना सांवेर रोड पर है। 20 जून 2017 को जिला कोर्ट मैं मैंने व्यावसायिक लेनदेन के मामले में व्यापारी नीरज शर्मा के खिलाफ 7.55 लाख का चेक बाउंस का केस लगाया था। इसके बाद से नीरज मुझे लगातार फंसाने की धमकी देता रहा। बोलता था कि एक हफ्ते के भीतर किसी भी लड़की से झूठा केस दर्ज करवा दूंगा। इसके बाद मेरी पत्नी और मैं सितंबर 2017 को डीआईजी के पास पहुंचे और उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद नीरज ने अपने मित्र अमित चावला के साथ मिलकर मॉडल को षड्यंत्र में शामिल 7 सितंबर 2017 को महिला थाने में मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कर दिया। इसके बाद वे दबाव बनाने लगे कि पैसे चाहिए, वरना हमारी गैंग में कई लड़कियां हैं। उनसे अलग-अलग थानों में शिकायत करवा कर हमेशा के लिए जेल में बंद करवा देंगे। हत्या की भी धमकी दी। एक बार नीरज और अमित घर में घुसकर मारपीट भी की। अब तक ये लोग ब्लैकमेल करके 8 लाख रुपए ले चुके हैं। अब 50 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रह मामला खत्म करने का कह रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved