वाशिंगटन (Washington) । सुपर मॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) अक्सर अपने स्टाइल (Style) को लेकर चर्चा में रहती हैं और ऐसे में एक बार फिर वो खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह अलग है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीजी हदीद (Gigi Hadid)को गिरफ्तार कर लिया गया है, और इसकी वजह मरिजुआना बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जीजी हदीद अपने साथ केमैन आइलैंड के वेकेशन के दौरान गांजा ले जा रही थीं, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जीजी हदीद, उनकी दोस्त लिआ मैक्कार्थी के साथ यात्रा कर रही थीं।
दरअसल ये पूरा मामला 10 जुलाई का है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि जीजी, लिआ के साथ ट्रैवल कर रही थीं और एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान उनके पास से गांजा और उसे इस्तेमाल करने वाला बर्तन निकले। इसके बाद जीजी और लिआ को गांजे के आयात और गांजे की खपत के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तनों के आयात के संदेह में गिरफ्तार किया गया। वहीं कार्रवाई के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 12 जुलाई को अदालत में पेश होने के बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved