img-fluid

मॉडल Gigi Hadid हुईं गिरफ्तार, लगाया हजारों डॉलर का जुर्माना

July 19, 2023

वाशिंगटन (Washington) । सुपर मॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) अक्सर अपने स्टाइल (Style) को लेकर चर्चा में रहती हैं और ऐसे में एक बार फिर वो खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह अलग है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीजी हदीद (Gigi Hadid)को गिरफ्तार कर लिया गया है, और इसकी वजह मरिजुआना बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जीजी हदीद अपने साथ केमैन आइलैंड के वेकेशन के दौरान गांजा ले जा रही थीं, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जीजी हदीद, उनकी दोस्त लिआ मैक्कार्थी के साथ यात्रा कर रही थीं।

दरअसल ये पूरा मामला 10 जुलाई का है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि जीजी, लिआ के साथ ट्रैवल कर रही थीं और एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी जांच के दौरान उनके पास से गांजा और उसे इस्तेमाल करने वाला बर्तन निकले। इसके बाद जीजी और लिआ को गांजे के आयात और गांजे की खपत के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तनों के आयात के संदेह में गिरफ्तार किया गया। वहीं कार्रवाई के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 12 जुलाई को अदालत में पेश होने के बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gigi Hadid (@gigihadid)




सुपरमॉडल की टीम ने दिया जवाब
इस पूरे मामले में जीजी हदीद की ओर से बयान में कहा गया कि ‘सुपरमॉडल उस मरिजुआना के साथ यात्रा कर रही थीं, जो उन्होंने न्यूयॉर्क से अधिकारिक तौर पर दवाई की तरह खरीदा था। यह 2017 से ग्रैंड केमैन में चिकित्सा उपयोग के लिए भी कानूनी है। उनका रिकॉर्ड क्लीयर है और इस वाकया के बाद आइलैंड पर उन्होंने खूब एन्जॉय किया।’ गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में जीजी हदीद, वरुण धवन संग वायरल वीडियो को लेकर काफी चर्चा में थीं।

Share:

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले मस्ती करते दिखे भारतीय खिलाड़ी

Wed Jul 19 , 2023
मुंबई (New Delhi) भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को समाप्त हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर ईशान किशन की मस्ती देखी जा सकती है। शुभमन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved