• img-fluid

    मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर के 88 दिन बाद पुलिस ने अदालत में पेश की चार्जशीट, बताई मौत की वजह

  • April 02, 2024

    गुरुग्राम (Gurugram) । मॉडल दिव्या पाहुजा (Model Divya Pahuja) की गोली मारकर हत्या के 88 दिन बाद सीआईए सेक्टर 17 की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनिल शर्मा (Chief Judicial Magistrate Anil Sharma) की अदालत (court) में चार्जशीट पेश (charge sheet presented) कर दी है। इसमें मॉडल दिव्या पाहुजा की नशे में हुई नोक-झोंक के दौरान होटल मालिक अभिजीत की ओर से गोली मार कर हत्या करने की बात कही गई है।

    बस स्टैंड के पास तीन जनवरी की रात सिटी प्वाइंट होटल में गोली मारकर मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद उसके शव को होटल मालिक के दोस्त बलराज ने पंजाब से निकलने वाली भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। उसके बाद सेक्टर 14 थाना पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत को मौके पर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने छानबीन के दौरान इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

    गिरफ्तार होने वालों में होटल मालिक का पीएसओ परवेश, उसकी गर्लफ्रेंड मेघा, होटल कर्मचारी हेमराज व ओम प्रकाश शामिल थे। हत्या के सबूत नष्ट करने के मामले में होटल मालिक के दोस्त बलराज व उसके एक अन्य साथी की भूमिका अहम बताई गई है। मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के बाद उसके दोस्त वहां पर बीएमडब्ल्यू छोड़कर फरार हो गए थे। 20 दिन की फरारी के बाद पुलिस टीम ने उसे कोलकाता के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर दिव्या पाहुजा का शव टोहना नहर से बरामद किया गया है।


    गैंगस्टर के भाई-बहन को जांच में शामिल करेगी पुलिस
    मॉडल दिव्या पाहुजा की बहन ने सेक्टर 14 थाने में दर्ज कराई एफआईआर में गैंगस्टर संदीप गाड़ौली के भाई ब्रह्म और बहन पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। पुलिस ने हत्या की जांच पूरी कर ली है। सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसमें अब तक गैंगस्टर परिवार की भूमिका सामने नहीं आई है। पुलिस टीम अपनी जांच पूरी करने के लिए दोनों को नोटिस देकर जांच में शामिल करेगी। उनकी ओर से बयान दर्ज कर अदालत में पेश किया जाएगा।

    होटल संचालक को भी नोटिस
    पुलिस की जांच के दौरान होटल संचालक अनूप को भी नोटिस जारी किया गया है। उसकी ओर से मौके पर पहुंची पुलिस टीम को गुमराह करने का आरोप है। पुलिस उसका भी बयान दर्ज करेगी। उस पर आरोप है कि अगर उसने जांच में पहले पुलिस टीम की मदद की होती तो दिव्या पाहुजा का शव शहर से बाहर न गया होता।

    होटल मालिक को पिस्तौल की आपूर्ति करने वाले नदीम की तलाश
    सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत को अवैध हथियार रखने का शौक था। उसका पीएसओ रोहतक का रहने वाला परवेश था। जिस पर रोहतक में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि उसे अवैध हथियार की आपूर्ति नदीम करता था। हत्याकांड में सात लोगों की गिरफ्तारी के बाद केवल एक गिरफ्तारी बच रही है। पुलिस टीम नदीम की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है। एफआईआर में दर्ज नाम के आधार पर आरोपियाें को जांच में शामिल कराया जाएगा। – वरुण दहिया, एसीपी अपराध, गुरुग्राम।

    Share:

    इन दावों से हकीकत नहीं बदलेगी, चीन की नई दुस्साहस पर भड़के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

    Tue Apr 2 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)पर चीन की नई हिमाकत की भारत सरकार (Indian government)ने कड़े शब्दों में निंदा (Condemnation)की है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 जगहों के नामकरण किए(named after) हैं। प्रदेश के दर्रों, पहाड़ों, नदियों और स्थानों को चाइनीज नाम दिया गया है। चीन के इस दुस्साहस पर केंद्रीय मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved