इंदौर। त्योहारों को देखते हुए पुलिस और बीडीएस चौकन्नी हो गई है। आज सुबह एक मॉल में घुसे आतंकवादियों को खदेडऩे की मॉकड्रिल की गई, ताकि अगर आतंकवादी किसी मॉल में घुस जाएं तो उन्हें कैसा खदेड़ा जाए। सुबह का समय होने के चलते मॉल के अंदर न तो दुकानें खुलीं और न ही ग्राहक थे। दोनों टीमों ने मिलकर मॉकड्रिल की। इस दौरान कुछ कथित लोगों को आतंकववादी बनाया ौर मॉल के अंदर पहुंचाया, जिन्हें बाहर खड़े बीडीएस और पुलिस के जवानों ने घेर लिया। घेरने वाली टीम के हर जवान के हाथों मेंं बंदूक थी। साथ ही बाहर से आंसू गैस के गोले चलाए जा रहे थे। वहीं एक टीम कथित आतंकवादियों को माइक के माध्यम से आत्मसमर्पण करने के लिए बाध्य कर रही थी। मॉकड्रिल के दौरान चप्पे-चप्पे पर बदूंकधारी सुरक्षाकर्मी भी देखे गए। इस नजारे को देखने के लिए ट्रेजर आईलैंड के बाहर राहगीरों की भीड़ लग गई। कथित आतंकवादियों को खदेडऩे के लिए बाहर बंदूक ताने मौजूद जवान ने एटीएस को अंदर घुसने के लिए कवर दिया और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved