• img-fluid

    48 अस्पतालों में मॉकड्रिल, कई में ऑक्सीजन प्लांट बंद

  • December 28, 2022

    • छुटपुट कमियां ही नजर आईं, महू, पीथमपुर के अस्पताल की रिपोर्ट आना बाकी, ऑनलाइन होगा डाटा

    इन्दौर। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इंदौर के 48 अस्पतालों में की गई मॉकड्रिल में कई कमियां पाई गईं। कहीं ऑक्सीजन की कमी तो कहीं ऑक्सीजन प्लांट ही बंद पड़े मिले। इसके अलावा उपचार और दवाइयों की व्यवस्था को लेकर टीम ने पूछताछ की। मॉकड्रिल सुबह से शुरू हो गई थी, लेकिन देर शाम तक भी जानकारी अपडेट नहीं हो पाई।

    कोरोना संक्रमण की संभावना को लेकर जिलेभर के सभी अस्पतालों की कल मैदानी हकीकत जांची गई। सुबह से शुरू हुई मॉकड्रिल दोपहर तक खत्म हो गई, लेकिन शाम तक भी 48 अस्पतालों की जानकारी अपडेट ही नहीं हो पाई। कई ऐसे अस्पताल हंै, जहां ऑक्सीजन प्लांट में दिक्कतें आईं, वहीं कई अस्पताल में प्लांंट शुरू ही नहीं हो पाया। उनकी भी रिपोर्ट अब तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है।


    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महू के अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान छुटपुट कमियां सामने आई हैं, वहीं गीता भवन अस्पताल में प्लांट शुरू ही नहीं हो पाया। सीएमएचओ डा. सैत्या ने बताया कि मॉकड्रिल में सभी ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से संचालित होते हुए मिले। छुटपुट कमियां नजर आई हंै, जिन्हें ठीक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। डा. सैत्या के अनुसार बुधवार शाम तक सभी अस्पतालों की रिपोर्ट तलब की गई है, ताकि जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा सके। ज्ञात हो कि वेबसाइट पर सभी अस्पतालों की जानकारी अपडेट की जाना है। रिपोर्ट तैयार कर साइट पर अपलोड की जाएगी, वहीं जहां कमियां आई हंै या संसाधनों की कमी है, उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।

    Share:

    बास्केटबॉल ट्रस्ट पर फिर लगे लीज शर्तों के उल्लंघन के आरोप

    Wed Dec 28 , 2022
    रेस्टोरेंट सहित एग्जीबिशन के जरिए लाखों रुपए प्रतिमाह का कर रहे हैं किराया वसूल, पूर्व में भी शासन लीज निरस्त कर लगा चुका है तगड़ी पैनल्टी इन्दौर। रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स की जमीन एक रुपए प्रति एकड़ प्रतिवर्ष भू-फाटक की दर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दी गई। इसी तरह जमीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved