- ऑपरेशन चलाकर चार आतंकी ढेर किए, मरीजों को सुरक्षित निकाला
भोपाल। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (National Security Guard) ने शुक्रवार सुबह भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल (Hamidia Hospital) और भारत भवन (Bharat Bhawan) में मॉक ड्रिल (Mock Drill) की। हॉस्पिटल की 11 मंजिला बिल्डिंग में जवानों ने हेलीकाप्टर (Helicopter) के सहारे इंट्री की। हेलीकाप्टर (Helicopter) ने जवानों को रस्सी के सहारे छत पर उतारा। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 45 मिनट तक मॉक ड्रिल चली और जवानों ने डमी बने मरीजों को सुरक्षित निकाल दिया। 4 डमी आतंकवादियों (Dummy Terrorists) को भी मार गिराया। हॉस्पिटल की बिल्डिंग में धमाके की आवाज आने और हेलीकाप्टर (Helicopter) के आसपास मंडराने से लोगों में अफ रा-तफरी का माहौल बन गया। शुरुआत में तो वे समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है, लेकिन जब मॉक ड्रिल (Mock Drill) की जानकारी मिली तो राहत की सांस ली। जवानों ने रस्सी के सहारे मरीजों को नीचे उतारा।
इससे पहले जवानों ने भारत भवन में भी मॉक ड्रिल (Mock Drill) की। सुबह 7.45 बजे कमांडों वहां पहुंच गए थे। इसके बाद 8.30 बजे हमीदिया हॉस्पिटल (Hamidia Hospital) पहुंचे। मॉक ड्रिल के चलते भारत भवन और हॉस्पिटल (Hospital) के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिसकर्मी लोगों को आसपास घूमने से रोक रहे थे। वहीं ट्रैफि क भी डायवर्ट कर दिया गया था। गुरुवार रात में भी आरबीआई, मंत्रालय एवं विधानसभा भवन (Assembly Building) में मॉक ड्रिल की थी। सुबह करीब साढ़े 8 बजे आतंकवादियों ने हमीदिया अस्पताल को अपने कब्जे में ले लिया। आतंकवादियों ने मरीजों, डाक्टरों को बंधक बनाकर बम-ग्रेनेड (Bomb Grenade) से हमीदिया परिसर में विस्फ ोट हकरना शुरू कर दिया। परिसर में अफ रा-तफ रा मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फ ायरिंग शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख NSG की टीम प्लानिंग के साथ हेलीकाप्टर से अस्पताल की छत पर उतरी। इसके बाद परिसर में घुसकर एक-एक कर सभी चार आतंकियों को ढेर कर दिया। ऑपरेशन के बाद एनएसजी कमांडो ने पूरी तरह से आतंकियों का सफ ाया कर दिया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। आतंकी और मरीज डमी थे, लेकिन ऑपरेशन किसी असली घटना की तरह ही चलाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान भारत भवन में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी विवेक जोरही सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।