इंदौर। समीपस्थ शिप्रा क्षेत्र में कल रात पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से साढ़े 6 करोड़ के मोबाइल जब्त किए। कार्रवाई के दौरान 2 कंजर मौके का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। जब्त मोबाइल सागर के पास से एक कंटेनर की कटिंग कर ट्रक में चुराकर ले जाए जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार देहात पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक एचपी-38-जी-7202 में अवैध रूप से कुछ माल जा रहा है। इस पर डकाच्या के पास क्षिप्रा पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग की। उसी दौरान संबंधित ट्रक जो हरियाणा का बताया जा रहा है को रोककर जांच की तो ट्रक चला रहा युवक और उसका साथी गाड़ी छोडक़र अंधेरे में भाग खड़े हुए।
एसपी ने बताया कि कल रात क्षिप्रा के पास एबी रोड पर पुलिस की चेकिंग को देख कुछ कंजर ट्रक छोड़ भाग खड़े हुए। पुलिस ने साढ़े 6 करोड़ के 10 हजार 500 मोबाइल जब्त किए। उधर, सागर पुलिस ने भी दो चोरों को पकड़ा है। ट्रक से 526 कारटूर्न में 10 हजार 500 मोबाइल जब्त किए है। ये मोबाइल सागर के पास गौरझबर थाना क्षेत्र से कंजर गैंग ने एक कंटेनर से कंटिंग कर चुराए थे और बाद में ट्रक में लोड कर भाग गए थे, लेकिन रात को क्षिप्रा के पास पकड़ा गए। पुलिस लगातार मोबाइल चोरों की तलाश कर रही है। क्षिप्रा थाने के प्रभारी टीआई रमेश चंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस मोबाइल छोडक़र भागे कंजरों के बारे में पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि कंटेनर में करीब 10 करोड़़ के मोबाइल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved