बैतूल। मरामझिरी और धाराखोह के बीच जंगल की चलती ट्रेन में रेल यात्रियों को द्वारा फोटो और वीडियो बनाए जाते हैं। इस दौरान सेल्फी भी ली जाती है। जब यात्री फोटो खींचते हैं या वीडियो बनाते हैं तो उनके हाथ पर लकड़ी मारकर उनके मोबाइल गिराने वाले गिरोह को जीआरपी पुलिस आमला ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से पुलिस ने 6 मोबाइल भी जब्त किए है।
आमला जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि मर्दवानी गांव के संदीप कुमार (20) को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से चोरी के 6 मोबाइल भी जप्त किए गए हैं। 3 दिन पूर्व धाराखोह के पास ट्रेन में बैठे एक यात्री से लकड़ी मारकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया था। यात्री ने ट्वीट कर इसकी रेल मंत्री से शिकायत की थी।
श्री पाटिल ने बताया कि आरोपी संदीप कुमरे 2014 पूर्व जब वह नाबालिक था तब मोबाइल चोरी के मामले में आमला जीआरपी ने इसे गिरफ्तार किया था। 2014 में इसी तरह ट्रेन में बैठे यात्रियों के हाथ पर लकड़ी मारकर मोबाइल छीनने के मामले में संदीप को गिरफ्तार किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved