• img-fluid

    ‘ड्रैगन’ की नई चाल : लद्दाख में लगाए मोबाइल टॉवर, क्‍या अवैध कब्‍जा करना चाहता है चीन ?

  • April 20, 2022

    नई दिल्‍ली । दुनिया अभी रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के युद्ध से उत्पन्न संकट से बाहर नहीं निकल पाई है कि चीन (China) ने अपनी नापाक साजिशों के अंजाम देना शुरू कर दिया है। चीन इस पूरे युद्ध के दौरान रूस के साथ खड़ा नज़र आया। दूसरी तरफ, भारत और चीन भी सीमा पर आमने-सामने है। एक अखबार ने दावा किया कि चीन लद्दाख (Ladakh) पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

    इस कड़ी में चीन ने लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल टॉवर (mobile tower) भी लगाना शुरू कर दिया है। चीन की इस हरकत की जानकारी चारागाह से अपने जानवरों को वापस लेकर आ रहे चरवाहों ने दी है। अब सवाल उठता है कि क्या चीन मोबाइल टॉवर को सहारा बनाकर सीमावर्ती इलाकों में अपनी पैठ मजबूत करना चाहता है?


    एक्सपर्ट्स से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि पहली बात तो सीमावर्ती इलाकों में चीन के मोबाइल टॉवर लगाने से एक बात तो साबित हो गई है कि भारत की सीमावर्ती इलाकों में पकड़ कमजोर हो रही है। अगर ऐसा नहीं होता तो सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत इस पर कोई फैसला लेना चाहिए था। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो इसमें कहीं न कहीं हमारी ही कमजोरी है।

    अरुणाचल प्रदेश में क्या हुआ था?
    चीन ने अपने नए सीमा क़ानून के तहत पूर्वी इलाक़े में सीमावर्ती क्षेत्रों में ‘दोहरे इस्तेमाल के लिए’ गांवों का निर्माण किया था। इन गांवों को खतरे के तौर पर देखा जा रहा था क्योंकि इन्हें लेकर दावा था कि ये गांव स्थायी सैन्य शिविर में तब्दील हो चुके हैं।

    एक्सपर्ट्स की मानें तो पहले चीन ने यहां भी सीधे दखल नहीं दिया था। सीमा के नज़दीक ड्रैगन की हलचल तेज हुई थी। इसलिए इससे इनकार तो नहीं किया जा सकता कि चीन अब अरुणाचल की तरह ही लद्दाख में भी अपना जाल बिछा रहा है। ऐसा बिल्कुल संभव है कि इन मोबाइल टॉवर्स का इस्तेमाल वह लद्दाख के बारे में खबर लेने के लिए भी करे। क्योंकि इनका यहां लगने का मतलब है कि इसकी कवरेज पूरे लद्दाख में होगी।

    Share:

    MANPADS : रूस के हवाई हमलों को नाकाम कर रहा यूक्रेन को यह आधुनिक डिफेंस सिस्टम

    Wed Apr 20 , 2022
    कीव । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध (war) शुरू हुए 55 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं और इस जंग में दुनिया ने दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से अब तक विकसित हुए तमाम अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग देखा है। हाल ही में ब्रिटेन (Britain) ने भी यूक्रेन को एक बेहद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved