इंदौर। एप्पल अस्पताल (Apple hospital) में कोरोना (corona) का इलाज ( treatment) कराने के लिए भर्ती (recruitment) डॉक्टर (doctor) का पर्स और रुपए कोई चोरी कर ले गया। महू के रहने वाले हातिम हैदरी वैटनरी डॉक्टर हैं। परिजन का कहना है कि कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते उन्हें परसों भंवरकुआं के समीप एप्पल अस्पताल के रूम नंबर 515 में भर्ती कराया था। आज सुबह उनके रूम से कोई पर्स और मंहगा मोबाइल चुरा ले गया। जब अस्पताल प्रबंधन को इसकी शिकायत की गई तो कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हुआ। कोई कहता है कि रात को जिस वार्ड बॉय की ड्यूटी थी, वह फोन नही उठा रहा है तो कोई कुछ और जबाव दे रहा है। परिजन इस मामले की शिकायत अब भंवरकुआं पुलिस (police) को करने वाले है। एप्पल ही नहीं एमटीएच और सुपर स्पेशलिटी में भी मरीजों के सामान की चोरी की ऐसी वारदातें पहले हो चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved