img-fluid

MP-CG में मोबाइल ग्राहक 8 करोड़ के करीब, Jio पहले स्थान पर : TRAI

December 24, 2021

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (Telecom Regulator Trai) ने मोबाइल ग्राहकों के आकंड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के आकंड़ों (TRAI statistics) के मुताबिक अक्टूबर 2021 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में मोबाइल ग्राहकों के मामले में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। अक्टूबर 2021 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 8 करोड़ के करीब पहुंच गई है। सर्किल में कुल 7.93 करोड़ मोबाइल ग्राहक हो चुके हैं।

ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2021 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने सर्वाधिक 5.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 3.71 करोड़ हो चुकी है। जियो के अलावा सभी मोबाइल कंपनियों के ग्राहकों में गिरावट दर्ज की गई।
अक्टूबर में एयरटेल के मोबाइल ग्राहक 11.2 हजार घटकर 1.54 करोड़ हो गए। वोडाफोन आइडिया ने 63.7 हजार ग्राहक खोए हैं। अब सर्किल में वोडा-आइडिया के 2.07 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहक भी घटे हैं। बीएसएनएल के ग्राहक 2145 घटकर 60.05 लाख हो गए। अगर मार्केट शेयर के हिसाब से देखें तो जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 46.8 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। वहीं वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी 26.1 फीसदी, एयरटेल की हिस्सेदारी 19.5 और बीएसएनएल की 7.6 फीसदी हिस्सेदारी है।



सितंबर तिमाही के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़ों में भी जियो का दबदबा कायम है। वित्तवर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो की कुल आय 1616 करोड़ रही। वहीं इस दौरान एयरटेल की आय 681 करोड़ और वोडाफोन आइडिया की 566 करोड़ रुपए रही। बीएसएनएल की कुल आय सितंबर 2021 की तिमाही में 92.29 करोड़ रुपए रही।
अक्टूबर 2021 में पूरे देश में कुल 116.6 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। इसमें जियो के 42.6 करोड़, एयरटेल के 35.3 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया के 26.9 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 11.3 करोड़ है। एजेंसी

Share:

आईएमए अध्यक्ष ने कहा- Covishield से बनी एंटीबॉडी तीन माह में खत्म से जुड़ी रिपोर्ट गलत

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्ली। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (भारत में कोविशील्ड) टीके से बनी एंटीबॉडी तीन माह में खत्म होने से जुड़ी रिपोर्ट पर विवाद हो गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉ. जेए जयाला का कहना है कि टीके को लेकर कई ऐसी रिपोर्ट हैं जिससे साबित होता है कि वो असरदार और सुरक्षित है। इसके साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved