बर्लिन। जर्मनी में गुरुवार को मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को कॉल नहीं लगने की समस्या झेलनी पड़ी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स में इसे नेटवर्क में आई तकनीकी खराबी का नतीजा बताया गया है। ऑनलाइन समाचार पत्रिका फोकस ऑनलाइन की रिपोर्ट के हवाले से एएनआई ने जानकारी दी है कि मोबाइल फोन सेवा प्रदाताओं को गुरुवार दोपहर इस समस्या का सामना करना पड़ा।
इसकी वजह से हजारों लोगों को कॉल करने में परेशानी हुई। टेलीकॉम नेटवर्क में आने वाली दिक्कतों का रिकॉर्ड रखने वाले पोर्टल Allestoerungen.de ने भी गुरुवार दोपहर के समय में कॉल लगने में परेशानी की घटनाओं में वृद्धि देखी। टेलीकॉम प्रदाता ओ2 ने भी अपनी वेबसाइट पर कहा कि अभी हमारे मोबाइल और फिक्स्ड टेलीफोन नेटवर्क की सेवा संभवत: बाधित है।
जर्मन अखबार बिल्ड ने भी गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि हजारों जर्मनों ने देश भर में लगभग सभी ऑपरेटरों के नेटवर्क पर व्यवधान का अनुभव किया है। लोगों ने फोन कॉल करने में असमर्थता की शिकायत की है। स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने जर्मन अखबार का हवाला देते हुए बताया कि 14:00 GMT से नेटवर्क खराब होने की खबरें लगातार आने लगी थीं। बाद में हैम्बर्ग पुलिस ने भी कहा कि नेटवर्क विफलताओं के कारण हो सकता है कि आपातकालीन फोन कॉल भी उपलब्ध नहीं हों।
ऐसे में पुलिस ने शहर की सड़कों पर गश्त करने वाले अधिकारियों की संख्या बढ़ाकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया। ओ2 ने ट्विटर पर कहा कि वर्तमान में हमारे नेटवर्क पर कॉल पर संभावत: बाधित हैं। इसने 2जी और 4जी मोबाइल नेटवर्क के साथ-साथ लैंडलाइन नेटवर्क पर भी कॉल को प्रभावित किया है। कंपनी ने कहा कि फिलहाल नेटवर्क की कार्यक्षमता को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved