• img-fluid

    सीबीआई अधिकारी बनकर ऑटो चालक से मोबाइल ठगा

  • February 27, 2021

    • लकी ड्रा खुलने के नाम पर स्कूली छात्र से लाखों की ठगी

    भोपाल। हनुमानगंज इलाके में एक जालसाज ने सवारी के इंतजार में खड़े ऑटो चालक को ठग लिया। आरोपी उसके पास सीबीआई अधिकारी बनकर आया। उसने फरियादी से ऑटो के कागज चेक कराने के लिए कहा। बातों में लगाकर उसका मोबाइल फोन लिया और अपनी जेब में रख लिया। कुछ देर कागजों को चेक करने के बाद मोबाइल लेकर चंपत हो गया। मोबाइल की कीमत करीब 6 हजार रूपए बताई जा रही है। वहीं सूखीसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले स्कूली छात्र से लकी ड्रा खुलने के नाम पर 38 हजार रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। दोनों ही केस में पुलिस ने धाखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
    हनुमानगंज पुलिस के अनुसार समीर खान पुत्र सईद खान (22) निवासी मकान नंबर 498 कारगिल कॉलोनी छोला ऑटो चालक है। शुक्रवार की शाम को वह सवारी के इंतजार में विशाल शादी हॉल के बाहर छोला रोड पर खड़ा था। तभी एक काले रंग की होंडा शाइन बाइक से युवक आया। उसने स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताते हुए ऑटो के कागजात चेक कराने को कहा। फरियादी ने घबराकर उसे ऑटो कागजात बताए, तब आरोपी ने झांसा दिया कि इस नंबर के ऑटो का इस्तमाल एक बड़े क्राइम में किया गया है। जिसके बाद में आरोपी ने फरियादी से उसका मोबाइल फोन बातों में लगाकर मांग लिया। पीडि़त ने मोबाइल उसे दे दिया। आरोपी ने कुछ देर ऑटो चाल को बातों में लगाए रखा और मोबाइल जेब में रखकर चलता बना। बाद में युवक ने थाने पहुंचकर ठगी का प्रकरण दर्ज करा दिया। इधर, सूखीसेवनिया स्थित ग्राम चोपड़ा कला में 17 वर्षीय परवेज खान पिता अनीस खान रहता है। वह स्कूली छात्र है, बीते दिनों उसके मोबाइल फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि आपका नंबर लकी ड्रॉ के लिए सिलेक्ट किया गया है। आपको तीन लाख रूपए का केश प्राइज मिलेगा। इनामी राशि सीधा आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। राशि प्राप्त करने के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर आपको कुछ पैसा जमा करना होगा। फरियादी ने आरोपी कॉलर के झांसे में आकर पिता के खाते से 38 हजार रूपए दो बार में फरियादी ने जालसाज द्वारा बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद में आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। किशोर की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

    Share:

    छात्रों तक योजना पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा

    Sat Feb 27 , 2021
    उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर कॉलेजों में बनेंगे ग्रुप 28 तक प्राचार्यों का ग्रुप बनाएगा अग्रणी कॉलेज हर कॉलेज में नोडल ऑफिसर भोपाल। भोपाल सहित पूरे प्रदेश के छात्रों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार का उच्च शिक्षा विभाग अब सोशल मीडिया का सहारा लेगा। हर कॉलेज के प्राचार्यों और सारे छात्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved