img-fluid

मोबाइल कंपनियों ने बंद की फ्री सर्विस, अब देने होंगे 2400 रुपये

May 27, 2024

मुंबई (Mumbai)। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) ने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने सभी प्लान्स से Vi Movies & TV के फ्री सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है। इसमें यूजर्स को सिंगल लॉगिन (single login) के साथ कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता था। वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स के साथ आने वाला यह फ्री बेनिफिट यूजर्स को काफी पसंद था। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर यह बेनिफिट अब किसी भी प्लान में नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने पेड सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए ऐसा किया है।

वोडाफोन-आइडिया अब यूजर्स को Vi MTV Pro प्लान ऑफर कर रहा है। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 202 रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में इसके एक साल का सब्सक्रिप्शन चार्ज 2400 रुपये से ज्यादा का हो जाता है। कंपनी ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को किसी तरह का कोई डिस्काउंट भी नहीं दे रही है। इस प्लान में ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, फैनकोड, हंगामा और चौपाल के साथ टोटल 14 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।



वोडाफोन-आइडिया ने यूजर्स के लिए 904 रुपये का नया अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को कई अडिशनल बेनिफिट भी दे रही है।

इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा देने वाला बिंज ऑल नाइट भी शामिल है। इस प्लान में आपको डेटा डिलाइट्स बेनिफिट भी मिलेगा। इसमें कंपनी हर महीने फ्री में 2जीबी तक अडिशनल डेटा ऑफर कर रही है। कंपनी का यह नया प्लान प्राइम वीडियो लाइट के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है।

Share:

जमानत बढ़ाने अरविंद केजरीवाल की SC में नई अर्जी

Mon May 27 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक नई याचिका दायर कर अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल ने अपनी नई याचिका में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर कुछ दिन का और वक्त मांगा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved