img-fluid

मध्‍य प्रदेश के नीमच में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में भीड़ ने एक व्‍यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला!

August 29, 2021

नीमच। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले(Neemuch) में मॉब लिंचिंग (mob lynching) का मामला सामने आया है। यहां एक भील शख्स को चोरी के शक में बुरी तरह पीटा गया, फिर उसे पिकअप वाहन के पीछे बांधकर रोड पर घसीटा गया. फिर भी मन नहीं भरा तो उसे लातों से पीटा, फिर पुलिस में सूचना देकर उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में पीडि़त ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ (Death) दिया.

जानकारी के मुताबिक नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र से सामने आई घटना में जानकारी मिली कि पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच की. जांच में पता लगा कि लोगों ने शक के आधार पर पीड़ित के साथ बेरहमी की. बाणदा गांव के रहने वाले कन्हैया नामक पीड़ित को बुरी तरह पीटने के साथ ही पिकअप वाहन से घसीटा भी गया. उसे घायल अवस्था में ही लातों से पीटा गया.



पीड़ित को पीटने वाले लोगों ने डायल 100 को सूचना देकर बुलाया. लोगों ने कहा कि उन्होंने चोर को पकड़ा है. पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित को नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई. मामले में आरोपियों ने खुद ही वारदात का वीडियो भी बनाया. वीडियो पुलिस के सामने आते ही हड़कंप मच गया. नीमच एसपी सूरज वर्मा ने ताबड़तोड़ एक्शन लेकर 8 लोगों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज (Atrocity Act) किया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया है कि 45 साल का मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया भील बाणदा गांव का रहने वाला है. गांव के कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ा और मारपीट करने लगे. गांव के कुछ और लोग वहां आए, और मृतक कन्हैया के साथ मारपीट की और सच उगलवाने के लिए लोडिंग वाहन के पीछे बांधकर घसीटा.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कन्हैया मरने से पहले लोगों से रहम की भीख मांगता रहा. लेकिन लोगों ने एक न सुनी और गालियां देते हुए उसके साथ बेरहमी दिखाई. एक के एक बाद जिसे मौका मिला उसने उसके साथ बर्बरता की. अंजाम यह हुआ पीड़ित की मौत हो गई.

एएसपी ने बताया कि आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया, उन पर एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य धाराएं भी लगाई गईं. मामले में आरोपी महेंद्र गुर्जर की पत्नी बाणदा क्षेत्र से सरपंच बताई गई हैं. एएसपी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल हुई पिकअप को जब्त किया गया. 8 में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं.

Share:

Tokyo Paralympics: भाविना ने जीता सिल्‍वर मेडल, टोक्‍यो ओलंपिक की तरह ही खुला भारत का खाता

Sun Aug 29 , 2021
नई दिल्‍ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी (Indian table tennis player) भाविना पटेल (bhavina patel) टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में गोल्‍ड मेडल जीतने से चूक गई हैं। वीमंस सिंगल क्‍लास 4 के फाइनल मे चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग के हाथों उन्‍हें 11-7, 11- 5, 11-6 के हार का सामना करना पड़ा. उन्‍होंने देश की झोली में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved