लातेहर । झारखंड (Jharkhand) में मॉब लिंचिंग (Mob lynching) का मामला सामने आया है। गांव वालों की भीड़ ने एक मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला। वह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का रहने वाला था और पिछले तीन महीने से लातेहार (Latehar) में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
झारखंड के लातेहार जिले में बकरियां चुराने के संदेह में मध्य प्रदेश के 40 साल के एक मजदूर की कथित तौर पर लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे सदर पुलिस थाने के अंतर्गत गोवा गांव में हुई। मृतक की पहचान सलीम खान के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के दतिया जिले का निवासी था।
सदर थाने के प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि सलीम पिछले तीन महीने से ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहा था। चौड़े ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। उन्होंने कहा कि सलीम को लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, ग्रामीणों के एक समूह ने आरोप लगाया कि सलीम ने शनिवार रात बकरियां चुराने के लिए कुछ घरों में सेंध लगाई। वहीं, सलीम के छोटे भाई जमील खान ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई शराब पीने के लिए गोवा गांव गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने उस पर बकरी चोर होने का आरोप लगाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved