इंदौर/भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मॉब लिंचिंग (Mob Lynching in Indore) के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार (Shivraj Singh Chouhan Government) है, यहां कानून का राज है, यहां कोई भी अपनी मनमानी नहीं कर सकता। कांग्रेस के लोग जो सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ये ठीक नहीं है। पता नहीं किसी मिट्टी के बने हैं।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि कल इन्हें काजी साहब जिंदाबाद का नारा सुनाई दे गया पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद। ये अद्भुत शक्ति इन्हीं को प्राप्त है। कमलनाथ (Kamal Nath) को कब्रिस्तान के मुर्दों की बातचीत सुनाई दे जाती है। इस तरह की बात न कहें जिससे समाज टूटे या बंटे।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ये दावा
भाजपा के दिग्गज नेता और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पकड़े गए युवक को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि उसके पास तीन अलग-अलग नाम के पहचान पत्र मिले हैं। सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि पिता के नाम भी तीनों पहचान पत्र में अलग-अलग दर्ज हैं। इसलिए ये मामला संदिग्ध लग रहा है। प्रदेश में जब राखी का त्यौहार मनाया जा रहा था और ऐसे में चूड़ी बेचने के नाम पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत भी थाने में दर्ज हुई है। पुलिस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है। पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है। मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है उनकी भी गिरफ्तारी की गई है। कांग्रेस इस मामले में घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटी है।
चूड़ी बेचने वाले युवक पर पॉक्सो एक्ट सहित 9 गंभीर धाराओं में एफआईआर
इंदौर पुलिस ने चूड़ी बेचने वाले युवक गोलू उर्फ तस्लीम उर्फ असलीम पर पॉक्सो एक्ट समेत 9 गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फर्जी पहचान पत्र और नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी के मामले में युवक पर एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं, कोतवाली थाने पर हंगामा करने वाले करीब 30 लोगों के खिलाफ भी एफआईआर की है। इंदौर के दोनों मंत्रियों ऊषा ठाकुर और तुलसी सिलावट ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved