• img-fluid

    मॉब लिंचिंग मामला: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- तनाव फैलाने की कोशिश ठीक नही

  • August 24, 2021


    इंदौर/भोपाल। मध्‍य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मॉब लिंचिंग (Mob Lynching in Indore) के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार (Shivraj Singh Chouhan Government) है, यहां कानून का राज है, यहां कोई भी अपनी मनमानी नहीं कर सकता। कांग्रेस के लोग जो सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ये ठीक नहीं है। पता नहीं किसी मिट्टी के बने हैं।

    इसके अलावा मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि कल इन्हें काजी साहब जिंदाबाद का नारा सुनाई दे गया पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद। ये अद्भुत शक्ति इन्हीं को प्राप्त है। कमलनाथ (Kamal Nath) को कब्रिस्तान के मुर्दों की बातचीत सुनाई दे जाती है। इस तरह की बात न कहें जिससे समाज टूटे या बंटे।

    नरोत्तम मिश्रा ने किया ये दावा
    भाजपा के दिग्‍गज नेता और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पकड़े गए युवक को लेकर बड़ी बात कही है। उन्‍होंने कहा कि उसके पास तीन अलग-अलग नाम के पहचान पत्र मिले हैं। सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि पिता के नाम भी तीनों पहचान पत्र में अलग-अलग दर्ज हैं। इसलिए ये मामला संदिग्ध लग रहा है। प्रदेश में जब राखी का त्यौहार मनाया जा रहा था और ऐसे में चूड़ी बेचने के नाम पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत भी थाने में दर्ज हुई है। पुलिस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है। पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है। मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है उनकी भी गिरफ्तारी की गई है। कांग्रेस इस मामले में घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटी है।



    वहीं, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) ने इंदौर में हुई मारपीट की घटना को शर्मनाक बताया है। मसूद ने कहा कि चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ हुई मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। एक युवक के पास दो पहचान पत्र हैं और वह सही हैं। एक पहचान पत्र उसके बचपन के नाम का है। जबकि दूसरा पहचान पत्र उसके युवा होने का है। ऐसे में युवक को संदिग्ध बताना ठीक नहीं है।

    चूड़ी बेचने वाले युवक पर पॉक्सो एक्ट सहित 9 गंभीर धाराओं में एफआईआर
    इंदौर पुलिस ने चूड़ी बेचने वाले युवक गोलू उर्फ तस्लीम उर्फ असलीम पर पॉक्सो एक्ट समेत 9 गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फर्जी पहचान पत्र और नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी के मामले में युवक पर एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं, कोतवाली थाने पर हंगामा करने वाले करीब 30 लोगों के खिलाफ भी एफआईआर की है। इंदौर के दोनों मंत्रियों ऊषा ठाकुर और तुलसी सिलावट ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    Share:

    मुश्किल में फंसी रणवीर सिंह स्टारर 'अन्नियां' रीमेक, अब HC जाएंगे प्रड्यूसर रविचंद्रन?

    Tue Aug 24 , 2021
    मुबंई। साल 2005 की सुपरहिट तमिल फिल्म ‘अन्नियां’ (Anniyan) के प्रोड्यूसर आस्कर रविचंद्रन (Aascar Ravichandran) फिल्म के हिंदी रीमेक बनाने को लेकर निर्देशक शंकर और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गडा (Jayantilal Gada) के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। हिंदी रीमेक में बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रविचंद्रन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved