• img-fluid

    पुणे में आज अपना दम दिखाएंगे मनसे प्रमुख राज ठाकरे, पुलिस ने सभा से पहले रखीं 13 शर्तें

    May 22, 2022


    पुणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की आज पुणे में रैली होनी है। इस रैली में वह हिंदुत्व के मुद्दे पर अपना दमखम दिखाएंगे। वहीं दूसरी ओर पुणे पुलिस उनकी इस रैली को लेकर सख्त हो गई है। पुणे पुलिस ने रैली के लिए 13 शर्तों पर मनसे प्रमुख को इजाजत दी है।

    पुणे पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश में इन शर्तों का आनिवार्य रूप से पालन करने की बात कही गई है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि अगर सार्वजनिक रैली के दौरान इन शर्तों का उल्लंघन होगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


    पुणे पुलिस की इन शर्तों में कहा गया है कि बैठक के दौरान या बाद में कोई भी आपत्तिजनक नारेबाजी, दंगा या अभद्र व्यवहार नहीं होना चाहिए। आयोजन के दौरान किसी तरह के हथियार, तलवार और विस्फोटक सामग्री नहीं दिखनी चाहिए। आदेश में यह भी कहा गया कि लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल से ध्वनि प्रदूषण नियम का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

    गौरतलब है कि मनसे प्रमुख ने पांच जून को अयोध्या की यात्रा का एलान किया था। हालांकि उनका ये दौरा स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि वह रविवार को पुणे में होने वाली रैली में अयोध्या दौरे की नई तारीख का एलान करेंगे।

    Share:

    कल से इमली बाजार क्षेत्र में बंटेंगे नोटिस

    Sun May 22 , 2022
    127 बाधक निर्माणों को चिह्नित कर निगम ने लगा दिए निशान, रहवासियों से कहा खुद अपने स्तर पर हटा लें बाधक इन्दौर। इमली बाजार (tamarind market) में नपती और निशान लगाने की कार्रवाई शुरू करने के बाद नगर निगम (Municipal council) ने कल से वहां नोटिस बांटने की तैयारी शुरू कर दी है। 127 बाधक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved