img-fluid

एमएमए फाइटर जय द्विवेदी ने किया जिला रीवा का नाम रोशन

June 06, 2023

  • जीता ब्रॉन्ज मेडल
  • स्टेट वुशू चैंपियनशिप में हासिल किया था गोल्ड मेडल

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। एजुकेशन,सिनेमा,क्रिकेट, एथिलेटिक्स,ओलंपिक्स हर क्षेत्र में रीवा के टैलेंट का जलवा बरकरार है। रीवा अचीवर्स में अब एक और नाम शामिल हो गया है एमएमए फाइटर जय द्विवेदी का, जिन्होंने 19 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल किया है, जिसे पाने के लिए बरसों की कड़ी मेहनत और हार्ड कोर डेडिकेशन की जरूरत होती है। एमएमए फाइटर जय द्विवेदी ने लखनऊ में आयोजित मिक्सड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023 में पंजाब के खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। जय द्विवेदी मूलत: रीवा जिले के अमरिया गांव से ताल्लुख रखते हैं, कद-काठी से मजबूत जय द्विवेदी न सिर्फ एमएमए फाइटर हैं बल्कि बॉडी बनाने का भी शौख रखते हैं। कुछ ही महीने पहले जय द्विवेदी ने स्टेट वुशू चैंपियनशिप पन्ना में गोल्ड मेडल हासिल किया था और उससे पहले आरजीपीवी द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। 19 वर्षीय के जय ने अपनी ट्रेनिंग 2 साल पहले से ही शुरू की है।



जय द्विवेदी कौन हैं?
जय द्विवेदी का जन्म 14 मई 2004 को रीवा में हुआ था, जय ने बॉडीबिल्डिंग,वुशू,बाक्सिंग और एमएमए की ट्रेनिंग ली हुई है। अमरिया गांव से नाता रखने वाले जय के पिता नरेंद्र कुमार द्विवेदी सीआरएफसी में कोबरा कमांडो बटालियन का हिस्सा हैं। जय की माता संध्या द्विवेदी हैं। जय मार्शल आर्ट्स, बॉडी बिल्डिंग और बॉक्सिंग के अलावा एक स्टूडेंट भी हैं जो फि़लहाल ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज जलबलपुर से सीएसई की पढाई कर रहे हैं। 19 साल में यह सब हासिल कर लेना हर किसी के बस की बात नहीं होती, इतने सारे अवार्ड्स,मेडल्स और अचीवमेंट्स तो एक शुरुआत है। जय द्विवेदी का लक्ष्य है कि खुद को इस काबिल बनाएं ताकि यूएफसी जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म में अपने देश की ओर से भाग लेकर अपने देश का नाम रोशन करें।

Share:

समुद्र के अंदर ही दुश्मन के शिप-सबमरीन को तबाह कर देगी तारपीडो, DRDO द्वारा विकसित हथियार की देखें ताकत

Tue Jun 6 , 2023
नई दिल्ली। देश में ही अत्याधुनिक हथियारों के निर्माण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए टॉरपीडो का परीक्षण सफल रहा है। इस हैवीवेट टॉरपीडो ने सफलतापूर्वक पानी के भीतर अपने लक्ष्य पर निशाना साधा। भारतीय नौसेना ने बयान जारी कर कहा है कि ‘भारतीय नौसेना और डीआरडीओ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved