पटना: 24 सीटों पर निकाय कोटे से होने वाले बिहार विधान परिषद के चुनाव (Bihar legislative council Election) के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. 24 सीटों के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही पर्चा भरने का काम शुरू हो गया है. नामांकन की आखिरी तिथि 16 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी. वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मार्च है. चार अप्रैल को सभी 24 रिक्त पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.
मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर दोपहर चार बजे तक चलेगा, जबकि मतगणना सात अप्रैल को होगी. नामांकन प्रारंभ होने से पहले मंगलवार को चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सभी राजनीतिक दलों के प्रनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी. चुनाव संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार नामांकन के दौरान प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी कक्ष के 100 मीटर की परिधि में दो वाहन लेकर प्रवेश कर सकते हैं. इस क्रम में प्रत्याशी के साथ दो लोगों को आने की अनुमति मिलेगी.
तीस साल का कोई भी व्यक्ति लड़ सकता है चुनाव
देश के वैसे नागरिक जिनकी उम्र तीस साल है और देश के किसी भी विधानसभा में क्षेत्र के मतदाता सूची में उनका नाम है वह विधान परिषद निर्वाचन के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं. नामांकन के लिए सामान्य अभ्यर्थी के लिए एनआर की राशि 10 हजार, जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रत्याशी के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित है.
बीजेपी जेडीयू ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
निकाय कोटे से 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी 12, जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए ने एक सीट पशुपति कुमार पारस की पार्टी को दिया है. जबकि नीतीश सरकार में शामिल एनडीए की प्रमुख सहयोगी हम और वीआईपी को विधानपरिषद चुनाव में कोई सीट नहीं मिला है. जिसके बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. तो वहीं महागठबंधन में आरजडी 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि वाम दलों के खाते में 3 सीटें आई है. आरजेडी ने कांग्रेस को कोई सीट नहीं दिया है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved